Ind vs Eng: केएल राहुल पर इतना भरोसा क्यों? लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट

केएल राहुल का इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में खराब फॉर्म जारी है. वह तीसरे टी-20 मैच में भी बिना खाता खोले आउट हो गए. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने उन्हें बोल्ड किया.

Advertisement
केएल राहुल बिना खाता खोले आउट केएल राहुल बिना खाता खोले आउट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST
  • केएल राहुल बिना खाता खोले आउट
  • राहुल पर टीम मैनेजमेंट का भरोसा कायम
  • लगातार दूसरी बार 0 पर आउट हुए राहुल

भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल का इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में खराब फॉर्म जारी है. वह तीसरे टी-20 मैच में भी बिना खाता खोले आउट हो गए. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने उन्हें बोल्ड किया. वुड ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल को आउट किया. 7 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा. केएल राहुल सीरीज में दूसरी बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं. इससे पहले दूसरे टी-20 मैच में भी वह खाता नहीं खोल पाए थे. वहीं, पहले मैच में वह सिर्फ एक रन बनाए थे.

Advertisement

टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल पर एक बार फिर भरोसा किया, लेकिन उन्होंने निराश किया. राहुल के अलावा ओपनर रोहित शर्मा भी इस मैच में सस्ते में आउट हो गए. वह सिर्फ 15 रन बना पाए. उन्हें मार्क वुड ने जोफ्रा आर्चर के हाथों कैच आउट कराया. 20 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा. 

अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ने वाले ईशान किशन का बल्ला तीसरे टी-20 में नहीं चला. वह 9 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें क्रिस जॉर्डन ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया. इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. इंग्लैंड ने सीरीज में दूसरी बार टॉस जीता है. पहले मैच में भी उसने टॉस जीता था. इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया था. वहीं, दूसरे मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. ये मैच भारत ने 7 विकेट से जीता था. 

Advertisement

राहुल के आउट होने के बाद ट्विटर पर यूजर्स का रिएक्शन


 

टी-20 में केएल राहुल की पिछली 4 पारियां

0(2) बनाम ऑस्ट्रेलिया (8 दिसंबर 2020)
1(4) बनाम इंग्लैंड (12 मार्च 2021)
0(6) बनाम इंग्लैंड (14 मार्च 2021)
0(4) बनाम इंग्लैंड (16 मार्च 2021)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement