IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में सिर्फ बैटिंग करेंगे ऋषभ पंत, ये खिलाड़ी करेगा कीपिंग, BCCI ने दिया अपडेट

ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट मैच में बैटिंग के लिए उपलब्ध होंगे. बीसीसीआई ने इसे लेकर अपडेट दिया है. बीसीसीआई की ओर से कहा गया कि ऋषभ पंत दूसरे दिन के खेल के लिए टीम के साथ मौजूद हैं.

Advertisement
ऋषभ पंत को लेकर बीसीसीआई ने अपडेट दिया (Photo-Getty Images) ऋषभ पंत को लेकर बीसीसीआई ने अपडेट दिया (Photo-Getty Images)

aajtak.in

  • मैनचेस्टर,
  • 24 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

पैर में लगी चोट के बावजूद ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट मैच में बैटिंग के लिए उपलब्ध होंगे. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने इसे लेकर 24 जुलाई (गुरुवार) को अपडेट दिया है. बीसीसीआई ने कहा कि ऋषभ पंत टीम के साथ दूसरे दिन के खेल के लिए जुड़ चुके हैं और जरूरत पड़ने पर ही बैटिंग करेंगे. हालांकि बीसीसीआई ने ये स्पष्ट किया कि ऋषभ अब इस मैच में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल के कंधों पर होगी.

Advertisement

बीसीसीआई की ओर से कहा गया, 'ऋषभ पंत को मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन दाहिने पैर में चोट लगी थी. इसी कारण अब वह इस टेस्ट मैच में आगे विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. उनकी जगह ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. हालांकि, चोट के बावजूद ऋषभ पंत दूसरे दिन टीम के साथ मौजूद हैं और जरूरत पड़ने पर वह बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे.'

ऋषभ पंत को मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन यानी 23 जुलाई को बल्लेबाजी करते वक्त चोट लगी थी. ये चोट पंत को तब लगी, जब वो पारी के 68वें ओवर में तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश कर रहे थे. गेंद उनके दाएं पैर के अंगूठे पर जा लगी, जिससे वो पार्ट काफी सूज गया. फिजियो ने पंत का इलाज किया, लेकिन वो खड़े होने की हालत में नहीं थे. ऐसे में उन्हें एंबुलेंस के जरिए मैदान से बाहर ले जाया गया. पंत 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए.

Advertisement

ऋषभ पंत की जगह स्क्वॉड में किसकी एंट्री?
स्कैन रिपोर्ट में पता चला है कि ऋषभ पंत को फ्रैक्चर हो चुका है. ऐसे में उनके छह हफ्ते के लिए क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहने की संभावना है. वैसे भी भारतीय टीम पहले से ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंजरी की समस्या से जूझ रही है. ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी घुटने की चोट के चलते आखिरी दो मैचों से बाहर हो चुके हैं.

वहीं तेज गेंदबाजों अर्शदीप सिंह बाएं हाथ में लगी चोट और आकाश दीप ग्रोइन इंजरी के चलते मैनचेस्टर टेस्ट मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. भारतीय चयन समिति ने पांचवें टेस्ट के लिए अब तक ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है. हालांकि ईशान किशन और एन. जगदीशन इस रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement