IND vs ENG 4th T20I Pune: ओपन‍िंग में अटकी टीम इंड‍िया की गोटी, संजू सैमसन चल नहीं रहे... चुने गए स्क्वॉड में नहीं है कोई ऑप्शन, अब सूर्या करें तो करें क्या?

IND vs ENG Playing 11 Today: भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार (31 जनवरी) को इंग्लैंड के ख‍िलाफ चौथा टी20 मुकाबला खेलने उतर रही है. लेकिन इस मैच में भारतीय टीम के ल‍िए ओपन‍िंग जोड़ी समस्या बन गई है. खासकर संजू सैमसन का फॉर्म...

Advertisement
Abhishek Sharma and Sanju Samson (AP) Abhishek Sharma and Sanju Samson (AP)

aajtak.in

  • पुणे ,
  • 31 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

IND vs ENG 4th T20I Predicted Playing 11: अव्वल बात तो ये कि संजू सैमसन इंग्लैंड के ख‍िलाफ टी20 सीरीज में तीनों ही बार एक ही पैटर्न में आउट हुए, दूसरी बात यह है कि उनको आउट भी तीनों बार एक ही गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने किया है. शॉर्ट ऑफ लेंथ (बाउंसर) गेंद संजू सैमसन की कमजोरी बन चली है. ऐसे में साफ है कि संजू भारतीय टीम के ल‍िए इस सीरीज में वो टेंशन बन गए हैं. हालांकि, इससे पहले हुई सीरीजों में संजू का बल्ला जमकर गरजा था. 

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार (31 जनवरी) को इंग्लैंड के ख‍िलाफ चौथा टी20 मुकाबला खेलने पुणे में उतर रही है. इस मुकाबले में भारतीय टीम के ल‍िए ओपन‍िंग जोड़ी अभ‍िषेक शर्मा और संजू सैमसन से धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद होगी.

कोलकाता में खेले गए शुरुआती मुकाबले में ही यह जोड़ी कुछ हद तक ठीक ठाक शुरुआत कर पाई थी. संजू ने 20 गेंदों पर 26 रन बनाए. वहीं अभ‍िषेक शर्मा ने उस मुकाबले में 34 गेंदों में 79 रन बनाए. कोलकाता टी20 में अभ‍िषेक और संजू सैमसन की जोड़ी ने 41 रन बनाए. 

इसके बाद चेन्नई टी20 में भी अभ‍िषेक शर्मा और संजू सैमसन महज 15 रन ही जोड़ सके. संजू 5 तो अभ‍िषेक 12 रन बनाकर आउट हुए. फ‍िर राजकोट में हुए टी20 में भी संजू और अभ‍िषेक की जोड़ी फुस्स रही और ओपन‍िंग विकेट के लिए 16 रन ही बना सकी. राजकोट टी20 में संजू 3 तो अभ‍िषेक शर्मा ने 24 रन बनाए. 

Advertisement

संजू के इतर अभ‍िषेक शर्मा फ‍िर भी व‍िस्फोटक साबित हुए हैं, क्योंकि वह शुरुआती पावरप्ले ओवर्स में व‍िपक्षी गेंदबाजों पर हावी होकर खेलने की कोश‍िश करते हैं.

संजू सैमसन इंग्लैंड सीरीज में अब तक एक ही तरीके से आउट हुए हैं ( Credit: JIO)

तो कौन करेगा ओपन, सुंदर हैं दावेदार पर... 
वैसे टीम इंड‍िया का इंग्लैंड सीरीज के ख‍िलाफ जो स्क्वॉड है. उसमें स्पेशल‍िस्ट ओपनर के तौर पर देखें तो केवल अभ‍िषेक शर्मा और संजू सैमसन ही हैं. इसके अलावा इस टीम में किसी भी ख‍िलाड़ी ने हाल-फ‍िलहाल में तो टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में ओपन‍िंग नहीं की है.

हालांकि वॉश‍िंगटन सुंदर एक मौके पर टीम इंड‍िया के ल‍िए वनडे में ओपन कर चुके हैं, लेकिन क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उन्होंने ऐसा नहीं किया है. सुंदर ने 27 स‍ितंबर 2023 को ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ ओपन‍िंग की थी और 18 रन बनाए थे. 

ऐसे में गंभीर और सूर्या वॉश‍िंगटन सुंदर को शायद ही ओपन करने का मौका दें. सैमसन ने 2024 के आख‍िर में साउथ अफ्रीका में एक ड्रीम सीरीज खेली थी, जहां उन्होंने चार टी20 मैचों में दो शतक लगाए थे. वहीं उन्होंने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 मैच में भी शतक लगाया था. इसके बाद 

क्या सूर्या तोड़ेंगे संजू से वादा? 
तमाम क्रिकेट फैन्स को संजू सैमसन को वो बयान याद होगा जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ टी20 सीरीज के बाद द‍िया था. संजू ने तब कहा था कि दलीप ट्रॉफी के दौरान सूर्या ने उन्हें अगले सात टी20I मैच में ओपनिंग कराने की बात कही है. संजू ने बताया कि इससे उन्हें बहुत कॉन्फ‍िडेंस मिला और खुलकर खेलने की आजादी भी मिली. ऐसे में सूर्यकुमार यादव का कॉन्फ‍िडेंस जिस तरह संजू सैमसन के ऊपर है, उससे यह बात मुश्क‍िल ही है कि टीम इंड‍िया की ओपन‍िंग जोड़ी में शुक्रवार को होने वाले टी20 में भी कोई बदलाव देखने को मिले. 

Advertisement

चौथे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी.

चौथे टी20 में इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.

भारत-इंग्लैंड h2h (टी20I)
कुल मैच - 27
भारत जीता- 15
इंग्लैंड जीता- 12

इंग्लैंड का भारत दौरा
पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता, भारत 7 विकेट से जीता
दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई, भारत 2 विकेट से जीता
तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट, इंग्लैंड 26 रनों से जीता
चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
पांचवा टी20- 2 फरवरी-  मुंबई
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद

भारतीय स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह.

इंग्लैंड का स्क्वॉड: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल सॉल्ट, मार्क वुड.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement