IND vs ENG: 'अगर आप विकेट नहीं लेते तो...', दूसरे टेस्ट से पहले कुलदीप यादव ने किसपर साधा निशाना?

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बुधवार, 2 जुलाई से एजबेस्टन, बर्मिंघम में शुरू होने वाला है. इस मुकाबले से पहले कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की सिफारिश की है. पहले टेस्ट में भारत ने तीन तेज़ गेंदबाज़, एक स्पिन ऑलराउंडर और एक सीम ऑलराउंडर के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया था.

Advertisement
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव. टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बुधवार, 2 जुलाई से एजबेस्टन, बर्मिंघम में शुरू होने वाला है. इस मुकाबले से पहले कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की सिफारिश की है. पहले टेस्ट में भारत ने तीन तेज़ गेंदबाज़, एक स्पिन ऑलराउंडर और एक सीम ऑलराउंडर के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया था. लेकिन जसप्रीत बुमराह को छोड़कर कोई भी गेंदबाज़ इंग्लिश बल्लेबाज़ों पर दबाव नहीं बना सका.

Advertisement

नेट्स में जोरों से तैयारी कर रहे कुलदीप

कुलदीप यादव पिछले कुछ दिनों से नेट प्रैक्टिस में पूरी रफ्तार से गेंदबाज़ी कर रहे हैं, जिससे ये संकेत मिलते हैं कि वे अक्टूबर 2024 के बाद अपना पहला टेस्ट खेलने को तैयार हैं. मौसम की रिपोर्ट के अनुसार बर्मिंघम की पिच सामान्य से अधिक सूखी रह सकती है और पांचों दिन गर्मी रहने की संभावना है, जो स्पिन गेंदबाज़ों के लिए फायदेमंद हो सकता है.

यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव ने इंस्टाग्राम से डिलीट की अपनी मंगेतर की फोटो... 12 दिन पहले ही हुई है सगाई

विकेट नहीं, तो टीम में जगह नहीं– कुलदीप यादव

कुलदीप यादव ने कहा, 'अगर आप विकेट नहीं लेते, तो आप टीम में अपनी जगह नहीं बना सकते, खासकर इंग्लैंड में. चाहे आप घर पर खेल रहे हों या बाहर, लक्ष्य एक ही होता है. गेंद को अच्छे से स्पिन कराओ, ड्रिफ्ट पैदा करो और विकेट लो.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'कलाबाजी' सेलिब्रेशन से दूर रहें ऋषभ पंत... सर्जरी करने वाले डॉक्टर की विकेटकीपर बल्लेबाज को चेतावनी

पीटरसन ने दी अटैकिंग माइंडसेट की सलाह

कुलदीप ने बताया कि 2025 के IPL के दौरान उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स में अपने मेंटॉर रहे केविन पीटरसन से इंग्लैंड दौरे को लेकर कई बातें सीखी. कुलदीप यादव ने कहा, 'उन्होंने मुझे इंग्लैंड टूर के लिए काफी इनसाइट्स दिए. हमने फील्ड प्लेसमेंट, पिच और इंग्लिश बल्लेबाजों की मानसिकता पर चर्चा की. उन्होंने मुझसे कहा कि इंग्लैंड में अधिकतर स्पिनर डिफेंसिव माइंडसेट के साथ आते हैं. वे मानते हैं कि तेज़ गेंदबाज़ ही विकेट लेंगे और स्पिनर्स बस सपोर्ट करेंगे. लेकिन पीटरसन ने मुझे उल्टा सोचने को कहा. अगर मैं 15-20 ओवर फेंक रहा हूं, तो हर बॉल पर मुझे विकेट की सोच रखनी होगी.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement