भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में 280 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की. मुकाबले में बांग्लादेश को जीत के लिए 514 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम खेल के चौथे दिन (22 सितंबर) 234 रनों पर ही सिमट गई. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है.
दो साझेदारियों ने कर दिया बांग्लादेश का 'खेल'
टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा. चेन्नई टेस्ट मैच में भारतीय टीम की इस धांसू जीत में दो साझेदारियों का अहम रोल रहा. पहली शतकीय साझेदारी अश्विन-जडेजा के बीच हुई थी. वहीं ऋषभ पंत और शुभमन गिल के बीच भी शतकीय पार्टनरशिप हुई.
मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. बांग्लादेश का ये फैसला एक वक्त सही लग रहा था क्योंकि पहली पारी में भारतीय टीम ने 144 रनों के स्कोर पर 6 विकेट खो दिए थे. हालांकि इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की महासाझेदारी ने भारत को संकट से उबारा. अश्विन और जडेजा के बीच सातवें विकेट के लिए 199 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी के दम पर भारतीय टीम 376 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. रविचंद्रन अश्विन ने 113 और रवींद्र जडेजा ने 86 रनों की पारी खेली. अश्विन ने 133 गेंदों का सामना किया और 11 चौके के अलावा दो सिक्स लगाए. वहीं जडेजा ने 124 गेंदों की पारी में 10 चौके और दो छक्के जड़े.
इसके बाद जसप्रीत बुमराह (4 विकेट) की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने धांसू प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को पहली पारी में 149 रनों पर ढेर कर दिया. यानी भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 227 रनों की बढ़त मिली और वह ड्राइविंग सीट पर पहुंच गई. यहां से भारत ने बांग्लादेश को फॉलोआन ना देकर बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि दूसरी पारी में भी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं और उसके तीन विकेट 67 रनों पर गिर गए.
यहां से ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने ऐसा गदर काटा कि मेहमान टीम देखती रह गई. पंत और शुभमन ने चौथे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी की. इस पार्टनरशिप ने बांग्लादेश की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फेर दिया. ऋषभ पंत ने 128 गेंदों का सामना करते हुए 109 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और चार छक्के शामिल रहे. यह उनके टेस्ट करियर का छठा शतक रहा. पंत के आउट होने के कुछ देर बाद शुभमन गिल ने भी शतक पूरा कर लिया. शुभमन 119 रन बनाकर नाबाद लौटे. शुभमन ने अपनी पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाए.
पहाड़ सरीखे टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेशी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ही डटकर खेल सके. नजमुल ने 127 गेंदों पर 82 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. भारतीय टीम के लिए आर. अश्विन ने 88 रन देकर छह विकेट लिए. जबकि रवींद्र जडेजा को तीन सफलताएं हासिल हुईं.
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच हेड टू हेड
कुल मैच 14
भारत जीता 12
बांग्लादेश जीता 0
ड्रॉ 2
भारत का चेन्नई में प्रदर्शन (टेस्ट)
कुल मैच: 35
भारत जीता: 16
ड्रॉ: 7
भारत हारा: 11
टाई 1
भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज
2000: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता
2004: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2007: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता (2 मैच की सीरीज)
2010: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2015: बांग्लादेश मेजबान: 0-0 (ड्रॉ)
2017: भारत मेजबान: भारत 1-0 से जीता
2019: भारत मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2022: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेश की प्लेइंग-11: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद और नाहिद राणा.
aajtak.in