भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 11 जनवरी (गुरुवार) से शुरू हो रही है. इस सीरीज के जरिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 टीम में वापसी कर हैं. दोनों खिलाड़ियों ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में खेला था. कोहली हालांकि व्यक्तिगत कारणों से पहले टी20 मैच में नहीं खेल पाएंगे.
वर्ल्ड कप से पहले आखिरी टी20 सीरीज
यह तीन मैचों की सीरीज काफी अहम है क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारतीय टीम की ये आखिरी सीरीज है. अफगानिस्तान सीरीज के बाद भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलेंगे. फिर भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में व्यस्त हो जाएंगे. आईपीएल के चंद दिनों बाद ही 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 विश्व कप होना है.
टी20 वर्ल्ड कप में काफी कम समय बचा हुआ है, लेकिन ये तय नहीं है कि टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा. अफगानिस्तान सीरीज का नतीजा जो भी हो, लेकिन ये तीन मैच टी20 वर्ल्ड कप के लिए चयन का आधार नहीं होंगे. हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी ये जोर देकर कहा है कि आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर ही वर्ल्ड कप टीम चुनी जाएगी. द्रविड़ ने माना कि भारतीय खिलाड़ियों को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारियों का मौका नहीं मिल पाया है.
IPL पर भी निर्भर रहना होगा: द्रविड़
द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'पिछले टी20 वर्ल्ड कप (2022) के बाद हमने ओडीआई विश्व कप को प्राथमिकता दी. ओडीआई विश्व कप के बाद हमारे पास उतने अधिक टी20 मैच नहीं बचे. यह टी20 विश्व कप इस मायने में थोड़ा अलग है कि इसकी तैयारी के लिए बहुत अधिक समय नहीं है. हमें बाकी मैचों और थोड़ा बहुत आईपीएल पर भी निर्भर रहना होगा.
उन्होंने कहा, 'शायद हमें एक साथ खेलने के बहुत अधिक मौके नहीं मिलें इसलिए हमें इसके आसपास काम करना होगा, आपको बस सामंजस्य बैठाने और लचीला होने की जरूरत है. ओडीआई विश्व कप से पहले हमारी अच्छी तैयारी थी. यहां तक कि पिछले टी20 विश्व कप से पहले भी हमने एक समूह के रूप में एक साथ कई मैच खेले थे. इस बार शायद हमारे पास उतने मैच नहीं होंगे लेकिन यह सब आगे बढ़ते हुए खुद को ढालने के बारे में है.'
द्रविड़ के बयान से ये स्पष्ट है कि यदि आगामी आईपीएल में रोहित शर्मा और विराट कोहली का भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, तो उन्हें भी वर्ल्ड कप से बाहर रहना पड़ सकता है. ऐसे में हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल में से किसी एक को वर्ल्ड कप के लिए कप्तान बनाया जा सकता है. वैसे भारतीय टीम के लिए चिंता की बात ये है कि सूर्या और हार्दिक फिलहाल इंजरी से जूझ रहे हैं और उनकी मैदान पर वापसी की डेट तय नहीं है.
खिलाड़ियों के लिए आराम जरूरी: द्रविड़
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को रेस्ट दिया गया है. यानी ये खिलाड़ी अब वर्ल्ड कप के जरिए ही टी20 सेटअप में दोबारा लौटेंगे. द्रविड़ ने कहा कि जितनी क्रिकेट खेली जा रही है उसे देखते हुए खिलाड़ियों को आराम देना भी जरूरी है.
उन्होंने कहा, 'सभी खिलाड़ियों के लिए हर समय खेलना असंभव है, खासकर उन खिलाड़ियों के लिए जो तीनों प्रारूप खेल रहे हैं. हमें जो महत्वपूर्ण है उसे प्राथमिकता देनी होगी. इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की घरेलू श्रृंखला को ध्यान में रखते हुए बुमराह, सिराज और जडेजा इस श्रृंखला में नहीं खेल रहे. पिछले दो वर्षों में हम लगातार थोड़ा बहुत रोटेशन करते रहे हैं.'
aajtak.in