ICC Under-19 Cricket World Cup: आज से मिशन वर्ल्ड कप, जानें जूनियर टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत आज से (शुक्रवार) होने जा रही है. टूर्नामेंट का आगाज ग्रुप-D मुकाबलों से होगा. इस विश्व कप का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा.

Advertisement
India Under 19 (twitter/ACCMedia1) India Under 19 (twitter/ACCMedia1)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST
  • 14 जनवरी से शुरू होगा अंडर-19 विश्व कप
  • 15 जनवरी से शुरू होगा भारतीय अभियान
  • भारत का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से

अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत आज से (शुक्रवार) होने जा रही है. टूर्नामेंट का आगाज ग्रुप-D मुकाबलों से होगा. इस विश्व कप का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला स्कॉटलैंड और श्रीलंका के बीच में खेला जाएगा. विश्व कप के मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से शुरू होंगे.

यह टूर्नामेंट पहली बार 1988 में खेला गया था. वेस्टइंडीज में खेला जाने वाला यह अंडर-19 विश्व कप का 14वां संस्करण होगा. पहली बार वेस्टइंडीज इस टूर्नामेंट को होस्ट कर रहा है. 

Advertisement

रिकॉर्ड चार बार की चैम्पियन भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार को अंडर-19 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में उतरेगी तो उसकी नजरें अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए नई प्रतिभाओं को तलाशने पर होंगी. भारतीय अंडर-19 टीम अपने अभियान की शुरुआत 15 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी.

पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में ग्रुप B दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और युगांडा के साथ मौजूद है. भारतीय टीम 15 जनवरी को गुयाना में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, 19 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ और 22 जनवरी को युगांडा के खिलाफ अपने ग्रुप मुकाबले खेलेगी. भारतीय टीम गुयाना में पहला मुकाबला खेलने के बाद ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी त्रिनिडाड एंड टोबैगो में अपने बाकी बचे 2 ग्रुप मुकाबले खेलेगी. 

भारतीय टीम ने विश्व कप से पहले अपने दोनों वॉर्म-अप मुकाबलों में बड़ी जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 108 रनों से हराया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की है. इसके अलावा भारतीय टीम ने दिसंबर के अंत में खेले गए अंडर-19 एशिया कप में भी जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम की कमान यश धुल के हाथो में है और टीम ने अभी तक खेले गए मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है. 

Advertisement

इन भारतीय खिलाड़ियों पर होंगी नजरें

बल्लेबाज हरनूर सिंह, राजवर्धन हंगारगेकर, कप्तान यश धुल और रवि कुमार से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो अभी तक पिछले टूर्नामेंटों में अपनी प्रतिभा की बानगी दे चुके हैं. दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज हंगरगेकर महाराष्ट्र के लिए सीनियर क्रिकेट खेल चुके हैं. एशिया कप में उन्होंने अपनी गति से प्रभावित किया और आठ विकेट लिये. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार विकेट चटकाये थे. 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच इस ग्रुप का सबसे कठिन मैच होगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 6 बजे से शुरू होगा. दक्षिण अफ्रीका ने 2014 में खिताब जीता, लेकिन दो साल पहले क्वार्टर फाइनल में हार गई. उनके पास डेवाल्ड ब्रेविस जैसा हरफनमौला है जिसने सीएसए प्रोविंशियल टी20 नॉकआउट टूर्नामेंट खेला. ब्रेविस तुलना एबी डिविलियर्स से की जाती है.

14 जनवरी से 21 जनवरी तक विश्व कप के ग्रुप मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके बाद 25 जनवरी से नॉकआउट मुकाबले शुरू होंगे. फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को खेला जाएगा. 2020 में खेले गए अंडर-19 विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम को बांग्लादेश को हाथो हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने अभी तक 7 बार अंडर-19 विश्व कप फाइनल खेला है, जिसमें से उसे 4 बार विजेता का ताज हासिल हुआ है. 

Advertisement

टीमें इस प्रकार हैं -

भारत : यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह,अंगकृष रघुवंशी, एस के रशीद, निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना, आराध्य यादव, राज अंगद बावा, मानव पारख, कुशाल ताम्बे, राजवर्धन हंगारगेकर, वासु वत्स, विकी ओस्टवाल, रवि कुमार, गर्व सांगवान.

दक्षिण अफ्रीका : जॉर्ज वान हीर्डेन (कप्तान), लियाम एल्डेर, मैथ्यू बोस्ट, डेवाल्ड ब्रेविस, माइकल कोपलैंड, एथान कनिंघम, वेलेंटाइन किटिमे, वेना मफाका, गेरहार्ड मारी, फाइवे मयांडा, एंडिले सिमेलेन, जेड स्मिथ, काडेन सोलोमंस, जोशुआ स्टीफेंसन, असाखे तशाका.

भारतीय टीम के ग्रुप मुकाबले

15 जनवरी : बनाम दक्षिण अफ्रीका, गुयाना
19 जनवरी : बनाम आयरलैंड, त्रिनिडाड एंड टोबैगो
22 जनवरी : बनाम युगांडा, त्रिनिडाड एंड टोबैगो
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement