वेस्टइंडीज में खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया ने विश्व कप में लगातार जीत के साथ अपना कारवां आगे बढ़ाती जा रही है. ठीक 4 साल पहले 3 फरवरी (2018) को ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को अंडर-19 विश्व कप के फाइन में मात देकर यह टूर्नामेंट रिकॉर्ड चौथी बार अपने नाम किया था. पृथ्वी शॉ की कप्तानी में टीम ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 203 रन और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर जीत दर्ज की थी.
टीम इंडिया बनी चौथी बार चैम्पियन
3 फरवरी को माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान में खेले गए फाइनल में चौथी बार टीम इंडिया ने यह विश्व कप अपने नाम किया था. टीम इंडिया ने इसके पहले मोहम्मद कैफ की कप्तानी में 2000 में, विराट कोहली की कप्तानी में 2008 में, उन्मुक्त चंद की कप्तानी में 2012 में और फिर 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में विश्व कप हासिल किया था.
टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा बार (4 बार) अंडर-19 विश्व कप विजेता का तमगा हासिल किया है और टीम इंडिया ने ही इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार फाइनल भी खेला है. बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज कर टीम इंडिया 8वीं बार फाइनल में पहुंची.
ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में दी मात
साल 2018 में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. भारतीय टीम के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलियाई पारी को 216 रनों पर ही समेट दिया. ईशान पोरेल, शिवा सिंह, कमलेश नागरकोटी, अनुकूल रॉय ने 2-2 विकेट हासिल कर ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर की तरफ जाने से रोक दिया.
इसके बाद भारतीय पारी के स्टार रहे दिल्ली के मंजोत कालरा. मंजोत ने बेहतरीन शतक जड़कर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आसानी से 2017 रनों का लक्ष्य पार कर लिया.
इस टीम के कई खिलाड़ी, IPL और मौजूदा भारतीय टीम में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं. कप्तान पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, रियान पराग, अभिषेक शर्मा, शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी जैसे खिलाड़ियों को आईपीएल और इंटरनेशन क्रिकेट में मौके मिल रहे हैं. मौजूदा टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें जल्द ही बड़े स्तर पर क्रिकेट खेलने देखा जा सकता है.
टीम इंडिया को अब 5 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलना है, सभी को उम्मीद होगी कि वह इस टूर्नामेंट में एक बार फिर से अपनी बादशाहत कायम करें. साल 2020 में खेले गए अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम को फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
aajtak.in