ICC U-19 WC: अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. शनिवार को ग्रप-बी के अपने तीसरे मुकाबले में भारत ने युगांडा को 326 रनों से करारी शिकस्त दी. पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी टीम इंडिया ने इस जीत के साथ अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया.
त्रिनिदाद में आयोजित मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर्स में पांच विकेट खोकर 405 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. अंडर-19 विश्व कप के इतिहास में किसी टीम का यह पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है. राज अंगद बावा ने 108 गेंदों पर 162 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 14 चौके एवं आठ छक्के शामिल रहे. वहीं ओपनर अंगकृष रघुवंशी ने 120 बॉल पर 22 चौके एवं चार छक्के की मदद से 144 रनों का योगदान दिया.
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा की पूरी टीम महज 19.4 ओवर्स में 79 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से कप्तान निशांत सिंधु ने सर्वाधिक चार विकेट लिए, जबकि राजवर्धन हेंगरगेकर को दो सफलताएं हासिल हुईं. अंडर-19 विश्व कप के इतिहास में भारत की ओर से सर्वोच्च पारी खेलने वाले राज अंगद बावा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
अंडर-19 विश्व कप में सर्वाधिक टीम स्कोर:
480/6 ऑस्ट्रेलिया बनाम कीनिया, 2002
436/4 न्यूजीलैंड बनाम कीनिया, 2018
425/3 भारत बनाम स्कॉटलैंड, 2004
419/4 श्रीलंका बनाम कीनिया, 2018
405/5 भारत बनाम युगांडा, 2022
भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप के इतिहास की सबसे सफल टीम है. साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में टीम इंडिया ने अंडर-19 विश्व कप पर कब्जा जमाया था. इसके अलावा भारत साल 2016 और 2020 में आयोजित हुए टूर्नामेंट में उपविजेता रह चुका है.
aajtak.in