ICC Test Rankings: ऋषभ पंत की आईसीसी रैंकिंग में तगड़ा उछाल, कोहली टॉप 20 से बाहर, शीर्ष 10 में भारत के 3 गेंदबाज

ICC Latest Test Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) की ताजा रैंकिंग में न्यूजीलैंड सीरीज के बाद बड़ा बदलाव देखने को मिला है. ऋषभ पंत की रैंकिंग में उछाल देखने को मिला है. वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा की रैंकिंग में ग‍िरावट देखने को मिली है.

Advertisement
ICC Test Rankings (PTI Photo) ICC Test Rankings (PTI Photo)

aajtak.in

  • दुबई ,
  • 06 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

ICC Latest Test Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) की ताजा रैंकिंग में तगड़ा फेरबदल देखने को मिला है. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले हफ्ते मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में प्रदर्शन के बूते बुधवार को ताजा जारी आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पांच पायदान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गए. वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली की रैकिंग में तगड़ा बदलाव हुआ है. 

Advertisement

ताजा टेस्ट रैकिंग के आने के बाद 8 पायदान फ‍िसलकर विराट कोहली अब 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं रोहित शर्मा को 2 पायदान का नुकसान हुआ है. वह अब 26 वें नंबर पर पहुंच गए हैं. दूसरी तरफ शुभमन गिल 4 पायदान चढ़कर 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं बुमराह नंबर 2 तो अश्व‍िन एक स्थान फ‍िसलकर 5वें नंबर पर आ गए हैं. जडेजा 2 पायदान चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. इस तरह टॉप 10 में भारत के तीन गेंदबाज आ गए हैं.  

वहीं पंत ने मुंबई टेस्ट के दौरान दो अर्धशतकीय पारियां खेलीं, हालांकि भारत तीसरे और अंतिम टेस्ट में हार से सीरीज 0-3 से गंवा बैठा. इस प्रदर्शन से पंत को रैंकिंग में फायदा हुआ. अब यह बाएं हाथ का बल्लेबाज जुलाई 2022 में रैंकिंग में हासिल किए गए अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान से महज एक कदम पीछे है.

Advertisement

शीर्ष टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में शामिल अन्य भारतीय बल्लेबाजों में बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी मौजूद हैं जो एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर खिसक गए हैं.

भारत के शुभमन गिल ने मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 90 रनों की पारी खेली, जिससे वह चार पायदान के लाभ से 16वें स्थान पर पहुंचे, जबकि न्यूजीलैंड के ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ विल यंग 29 पायदान की उछाल से 44वें स्थान पर काबिज होने में सफल रहे.इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज जो रूट ने सूची में शीर्ष पर अपनी बढ़त बरकरार रखी है जिसमें विलियमसन, हैरी ब्रुक (तीसरे), जायसवाल (चौथे) और स्टीव स्मिथ (पांचवें) उनके लिए चुनौती हैं.

डेर‍िल म‍िचेल को भी फायदा 
न्यूजीलैंड ने मुंबई में 25 रनों की करीबी जीत से सीरीज में व्हाइटवॉश किया, जिससे शीर्ष 10 टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पंत और दौरा करने वाली टीम के डेरिल मिचेल को फायदा हुआ. मिचेल आठ पायदान की छलांग से सातवें स्थान पर पहुंच गए. उन्होंने मुंबई टेस्ट में भारत के खिलाफ पहली पारी में 82 रनों की पारी खेली, जिससे वह टीम के साथी केन विलियमसन (दूसरे स्थान) के साथ शामिल हो गए जो न्यूजीलैंड के शीर्ष 10 में मौजूद एकमात्र खिलाड़ी थे.

Advertisement

वॉश‍िंगटन सुंदर को भी लाभ 
रवींद्र जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 विकेट लेने से टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में दो पायदान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंचे, जिससे वह रविचंद्रन अश्विन से एक स्थान पीछे हैं. कगिसो रबाडा शीर्ष रैंकिंग पर काबिज हैं.ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस से आगे दूसरे स्थान पर हैं. वहीं, टीम साथी वॉशिंगटन सुंदर टेस्ट गेंदबाजों में सात पायदान के लाभ से 46वें स्थान पर पहुंच गए. न्यूजीलैंड के स्पिन जोड़ीदार एजाज पटेल (12 पायदान के फायदे) और ईश सोढ़ी (तीन पायदान के फायदे) क्रमश: 22वें और 70वें स्थान पर बने हुए हैं.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement