पाकिस्तान के 3 क्रिकेटर्स ने किया नियमों का उल्लंघन... ICC ने दी सजा

चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तानी टीम अपने घर में त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है. बुधवार (12 फरवरी) को हुए एक मैच में पाकिस्तानी टीम ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. इसी मैच में तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी, बल्लेबाज कामरान गुलाम और सऊद शकील ने नियमों का उल्लंघन किया.

Advertisement
पाकिस्तान क्रिकेट टीम. पाकिस्तान क्रिकेट टीम.

aajtak.in

  • कराची,
  • 13 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

इसी महीने से पाकिस्तान की मेजबानी में चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा, जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. मगर इससे पहले पाकिस्तान टीम के तीन स्टार खिलाड़ी नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए. ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उन्हें सजा भी सुनाई है.

दरअसल, चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तानी टीम अपने घर में त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है. इसमें मेजबान टीम के अलावा न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका भी हैं. अफ्रीका बाहर हो गई है. जबकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार (14 फरवरी) को फाइनल खेला जाएगा.

Advertisement

बुधवार (12 फरवरी) को हुए एक मैच में पाकिस्तानी टीम ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. इसी मैच में तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी, बल्लेबाज कामरान गुलाम और सऊद शकील ने नियमों का उल्लंघन किया. 

बवुमा से उलझे कामरान और शकील

आईसीसी ने आफरीदी को आर्टिकल 2.12 के उल्लंघन के मामले में सजा देते हुए उनकी 25% मैच काट ली. दरअसल, मैच में अफ्रीकी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रेटज्के अपनी पारी के दौरान 28वें ओवर में रन दौड़ रहे थे, उस वक्त शाहीन उनके रास्ते में आ गए थे. ऐसे में ICC ने उन्हें विरोधी टीम के खिलाड़ी के साथ शारीरिक संपर्क का दोषी पाया गया.

दूसरी ओर कामरान और शकील को साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा के उलझने का दोषी पाया है. मैच में बवुमा 29वें ओवर में रनआउट हो गए थे. इसी दौरान कामरान और शकील ने बवुमा के करीब जाकर जश्न मनाया था. इस मामले में दोनों को दोषी पाया गया.

Advertisement

ICC ने कामरान और सऊद की 10-10 फीसदी मैच फीस काटी गई. ये दोनों आर्टिकल 2.5 के उल्लंघन के दोषी पाए गए. मैच फीस कटौती के साथ ही शाहीन, कामरान और सऊद को एक-एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया गया है. तीनों ने मैच रेफरी के सामने अपनी सजा मान ली. इसके बाद आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.

पाकिस्तान चेज किया अपना सबसे बड़ा टारगेट

बता दें कि कराची में खेले गए इस मुकाबले को पाकिस्तानी टीम ने 6 विकेट से जीता था. मैच में मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 122 रन की पारी खेली थी. जबकि सलमान आगा ने 134 रन बनाए थे. इन दोनों की पारियों के बदौलत पाकिस्तानी टीम ने 353 रन का टारगेट हासिल कर इतिहास रच दिया था.

यह पाकिस्तानी टीम की टारगेट का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत रही. इस जीत से पाकिस्तान त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में पहुंच गया. 14 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के साथ उसका फाइनल खेला जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement