ICC ODI Rankings Ishan Kishan: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा वनडे प्लेयर्स की रैंकिंग जारी की है. इसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों ने धमाल मचाया है. इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए यह अच्छी खबर है.
बता दें कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 9 पायदान की छलांग लगाई है. जबकि स्टार ओपनर शुभमन गिल को 2 पायदान का फायदा हुआ है. गिल अब 5वें नंबर पर काबिज हो गए हैं. उनके इस समय 743 पॉइंट्स हैं.
बल्लेबाजी के टॉप-10 में सिर्फ 2 भारतीय
जबकि बल्लेबाजी में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम टॉप पर काबिज हैं. उनके 886 पॉइंट्स हैं. बल्लेबाजी की टॉप-10 रैंगिंक में इस समय सिर्फ 2 ही भारतीय प्लेयर शामिल हैं. इसमें गिल के अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली काबिज हैं. वो इस समय 9वें नंबर पर काबिज हैं.
गिल का यदि ऐसा ही धमाकेदार प्रदर्शन रहा तो वो जल्दी ही बाबर की भी बादशात खत्म कर देंगे. यानी उनसे नंबर-1 का ताज छीन सकते हैं. गिल और कोहली के बाद तीसरे भारतीय रोहित शर्मा हैं, जो 11 नंबर पर बरकरार हैं.
ईशान ने लगाई 9 पायदान की छलांग
दूसरी ओर ईशान किशन 9 पायदान की छलांग लगाकर 36वें नंबर पर आ गए हैं. उनके 589 अंक हैं. बता दें कि गिल और ईशान की यह करियर की बेस्ट रैंकिंग है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में ईशान ने सबसे ज्यादा 184 रन बनाए थे और तीनों मैचों में फिफ्टी जमाई थी. जबकि गिल 126 रन बनाकर दूसरे नंबर पर रहे थे. दोनों को इसी का फायदा मिला है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के आखिरी दो वनडे मैचों में कप्तानी संभालने वाले स्टार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भी बंपर फायदा मिला है.
बल्लेबाजी की रैंकिंग में उन्होंने 10 पायदान की छलांग लगाई और वो अब 71वें नंबर पर पहुंच गए हैं. पंड्या सीरीज में 82 रन बनाकर चौथे टॉप स्कोरर रहे थे. ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में पंड्या को 5 पायदान का फायदा हुआ है. वो अब 11वें नंबर पर आ गए हैं.
गेंदबाजी में कुलदीप और शार्दुल का धमाल
गेंदबाजी में चाइनामैन कुलदीप यादव ने 4 पायदान की छलांग लगाई है. वो अब 10वें नबंर पर पहुंच गए हैं. जबकि टॉप-10 में उनके अलावा दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं, जो चौथे नंबर पर बरकरार हैं. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर भी 4 पायदान की छलांग लगाकर 30वें नंबर पर पहुंच गए हैं. टीम से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह को 2 और मोहम्मद शमी को 3 पायदान का नुकसान हुआ.
aajtak.in