ICC Latest Rankings: टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया को झटका... इंग्लैंड ने पछाड़ा, वनडे-टी20 में बादशाहत कायम

बेन स्टोक्स की अगुआई वाली इंग्लिश टीम ने ICC की टेस्ट रैंकिंग में साउथ अफ्रीका और भारत दोनों को पीछे छोड़ दिया है. भारतीय टीम ने वनडे और टी20I रैंकिंग में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है.

Advertisement
Team India Players (Photo-BCCI) Team India Players (Photo-BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की जारी ताजातरीन रैंकिंग में भारतीय टीम को झटका लगा है. सोमवार (5 मई) को सालाना रैंकिंग अपडेट के बाद भारतीय टीम ने ODI और टी20I रैंकिंग में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है. लेकिन टेस्ट रैंकिंग में उसे नुकसान हुआ है. अपडेटेड रैंकिंग में मई 2024 से अब तक खेले गए सभी मैचों को 100 प्रतिशत और पिछले दो वर्षों के मैचों को 50 प्रतिशत रेट दिया गया है.

Advertisement

टेस्ट में इंग्लैंड को हुआ जबरदस्त फायदा

भारतीय टीम अब टेस्ट रैंकिंग में एक स्थान लुढ़ककर चौथे पायदान पर आ गई है. बेन स्टोक्स की अगुआई वाली इंग्लैंड ने लंबी छलांग लगाई है और वो साउथ अफ्रीका और भारत दोनों को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. इंग्लैंड के रेटिंग अंक अब 113 हो चुके हैं, जबकि साउथ अफ्रीका के 111 और भारत के 105 अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट रैंकिंग में टॉप स्थान बरकार रखा है. हालांकि वार्षिक अपडेट के बाद उसके अंक घटकर 126 हो गए हैं.

टेस्ट रैंकिंग में बाकी टीमों के स्थान अपरिवर्तित हैं. न्यूजीलैंड पांचवें, श्रीलंका छठे, पाकिस्तान सातवें, वेस्टइंडीज आठवें, बांग्लादेश नौवें और जिम्बाब्वे दसवें नंबर पर है. टेस्ट रैंकिंग के लिए अभी केवल 10 टीमें ही योग्य हैं. आयरलैंड को रैंकिंग में जगह बनाने के लिए अगले 12 महीनों में एक और टेस्ट खेलना होगा, जबकि अफगानिस्तान को टेस्ट रैंकिंग में शामिल होने के लिए तीन और मैच खेलने होंगे

Advertisement

ओडीआई रैंकिंग में भारत के रेटिंग अंक 122 से बढ़कर 124 हो चुके हैं. वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड है. न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है, जो अब तीसरे स्थान पर है. श्रीलंका चौथे नंबर पर है, जबकि पाकिस्तान एक पायदान उठकर पांचवें नंबर पर आ चुका है. साउथ अफ्रीका एक स्थान गिरकर छठे और अफगानिस्तान चार अंकों के फायदे के बाद सातवें स्थान पर पहुंच गया है. वहीं इंग्लैंड आठवें स्थान पर खिसक गया है. वेस्टइंडीज पांच अंक और हासिल करके नौवें और बांग्लादेश दसवें नंबर पर है.

उधर टी20I रैंकिंग में भारतीय टीम 271 रेटिंग अंकों के साथ टॉप पर है, हालांकि दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया पर उसकी बढ़त 10 से घटकर नौ अंक रह गई है. इंग्लैंड तीसरे नंबर पर है. जबकि न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर है. श्रीलंका एशियाई प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (8) को पछाड़कर रैंकिंग में 7वें स्थान पर आ चुका है. बांग्लादेश और अफगानिस्तान क्रमशः नौवें और दसवें स्थान पर है.

पहली बार ऐसा हुआ है कि वार्षिक अपडेट के बाद टी20I रैंकिंग में 100 टीमें शामिल की गई हैं. अपडेट की गई सूची में वे सभी टीमें शामिल हैं जिन्होंने पिछले तीन सालों में कम से कम आठ टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टी20I रैंकिंग 2019 में लॉन्च की गई थी और इसमें तब 80 टीमें शामिल थीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement