Champions Trophy Reached Pakistan: पाकिस्तान को झटका, PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी, भारत की आपत्ति के बाद ICC का फैसला

Champions Trophy Reached Pakistan: चैम्पियंस ट्रॉफी अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक होना तय है. मगर इसका शेड्यूल अब तक नहीं आया है. ऐसे में ICC के इतिहास में यह भी पहली बार ही हुआ है कि शेड्यूल जारी होने से पहले ट्रॉफी मेजबान देश पहुंची और टूर भी करेगी. इसी के साथ ICC ने आदेश दिया है कि इस ट्रॉफी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) नहीं भेज सकेंगे.

Advertisement
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025. ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025.

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 15 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

Champions Trophy Reached Pakistan: अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में चैम्पियंस ट्रॉफी होनी है. इसको लेकर  इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी को पाकिस्तान भेज दिया है. यह ट्रॉफी गुरुवार (14 नवंबर) को इस्लामाबाद पहुंच गई है. मगर इसी बीच पाकिस्तान को एक तगड़ा झटका लगा है. वो इस ट्रॉफी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) नहीं भेज सकेंगे.

दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने प्लान तैयार किया था कि वो इस ट्रॉफी को 16 से 24 नवंबर के बीच ट्रॉफी को पूरे पाकिस्तान में घुमाया जाएगा. इसे दुनिया की दूसरी सबसे ऊंटी पर्वत चोटी K2 पर भी ले जाया जाएगा.

Advertisement

PoK के किसी भी शहर में नहीं जाएगी ट्रॉफी

साथ ही इसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के तीन शहरों स्कार्दु, मुर्री और मुजफ्फराबाद में भी ले जाने का फैसला किया गया था. मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की आपत्ति के बाद ICC ने इस पर संज्ञान लिया है. साथ ही पाकिस्तान को यह आदेश दिया है कि यह ट्रॉफी अब PoK नहीं जाएगी.

बता दें कि पाकिस्तान सरकार अपने देश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इस ट्रॉफी को नए स्थानों पर ले जाएगी. इसी के तहत ट्रॉफी को दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी K2 पर भी ले जाया जाएगा.

भारतीय टीम नहीं जाएगी पाकिस्तान

चैम्पियंस ट्रॉफी अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक होना तय है. मगर इसका शेड्यूल अब तक नहीं आया है. ऐसे में ICC के इतिहास में यह भी पहली बार ही हुआ है कि शेड्यूल जारी होने से पहले ट्रॉफी मेजबान देश पहुंची और टूर भी करेगी.

Advertisement

दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया जा सकता है. या फिर पूरे चैम्पियंस ट्रॉफी को ही पाकिस्तान से दूसरे देश में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

लाहौर, कराची, रावलपिंडी भी नहीं जाएगी ट्रॉफी

हालांकि पाकिस्तान ने चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल तैयार कर लिया है, जिसके जारी होने का इंतजार है. इसके मुताबिक, टूर्नामेंट के सभी मैच पाकिस्तान के तीन वेन्यू लाहौर, कराची और रावलपिंडी में होने हैं. तीनों शहरों में ज्यादा कोहरा होने के कारण ट्रॉफी को यहां नहीं ले जाया जाएगा.

दूसरी ओर ICC ने पाकिस्तान ट्रॉफी भेजने के साथ ही यह भी क्लियर किया है कि मेजबान होने के नाते यह ट्रॉफी का एक आधिकारिक टूर है. ऐसे में टूर्नामेंट वहां होना भी तय नहीं मान सकते.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement