ICC ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 क्वालिफाइंग शेड्यूल का किया ऐलान

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के क्वालिफाइंग कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. नौ से 23 फरवरी-2023 को खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी.

Advertisement
ICC Announces Qualification Process For Women's T20 World Cup 2023 ICC Announces Qualification Process For Women's T20 World Cup 2023

aajtak.in

  • दुबई,
  • 13 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST
  • महिला टी-20 WC 2023 के क्वालिफाइंग कार्यक्रम का ऐलान
  • ICC रैंकिंग की शीर्ष-7 टीमें अपने आप क्वालिफाई कर जाएंगी
  • 9-23 फरवरी 2023 को खेले जाने वाले टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के क्वालिफाइंग कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. नौ से 23 फरवरी-2023 को खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी.

इस वर्ल्ड कप के लिए मेजबान के अलावा 30 नवंबर 2021 तक आईसीसी रैंकिंग की शीर्ष-7 टीमें और 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमें अपने आप क्वालिफाई कर जाएंगी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

बाकी की दो टीमों के लिए क्वालिफिकेशन प्रक्रिया होगी जो स्थानीय स्तर पर अगस्त 2021 से शुरू होगी और इसमें 37 टीमें हिस्सा लेंगी. यह महिला टी-20 वर्ल्ड कप-2020 की क्वालिफिकेशन प्रक्रिया की तुलना में 10 टीमें ज्यादा हैं. भूटान, बोट्सवाना, कैमरून, फ्रांस, मालावी, म्यांमार, फिलिपिंस और तुर्की सभी पहली बार आईसीसी महिला इवेंट्स में शिरकत करेंगी.

पांच क्षेत्र स्थानीय क्वालिफाइंग इवेंट की मेजबानी करेंगे. हर क्षेत्र से दो शीर्ष टीमें क्वालिफाई करेंगी जो 30 नवंबर 2021 तक महिला टी-20 रैंकिंग में नीचे की दो टीमों के साथ मिलकर प्रतिस्पर्धा करेंगी. नवंबर की कटऑफ तारीख तक स्थानीय क्वालिफायर में शीर्ष रैंक वाली टीम अंतिम स्थान के लिए क्वालिफाई करेगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement