Delhi Capitals IPL 2025: 13 मैच, 7 ओपनर... कोच हेमांग बदानी ने बताया कैसे ढह गया द‍िल्ली का क‍िला

दिल्ली कैपिटल्स (DC) IPL-2025 के नॉकआउट चरण में आगे नहीं बढ़ पाई. दिल्ली की टीम बुधवार को मुंबई इंडियंस से 59 रनों से हारकर आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई जो पिछले 7 मैचों में उनकी 5वीं हार भी थी.

Advertisement
Delhi Capitals captain Axar Patel and Hemang Badani.@Associated Press Delhi Capitals captain Axar Patel and Hemang Badani.@Associated Press

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 22 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

दिल्ली कैपिटल्स (DC) शानदार शुरुआत के बावजूद  IPL-2025 के नॉकआउट चरण में आगे नहीं बढ़ पाई. दिल्ली की टीम बुधवार को मुंबई इंडियंस से 59 रनों से हारकर आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई जो पिछले 7 मैचों में उनकी 5वीं हार भी थी.

मुख्य कोच हेमांग बदानी का कहना है कि पूरे सीजन में सलामी जोड़ी नहीं ढूंढ पाना ही टीम की विफलता का एक कारण रहा. दिल्ली कैपिटल्स ने 13 मैचों में 7 सलामी जोड़ी को आजमाया, लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली और अब टीम शनिवार को अपने आखिरी मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) से भिड़ेगी.

Advertisement

बदानी ने कहा, ‘एक अच्छी सलामी जोड़ी तभी मिलती है जब वह आपको अच्छी शुरुआत दे. अगर आपको शुरुआत नहीं मिलती है, तो आपको उस कमी को पूरा करने के लिए बदलाव करने होते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘अगर आप दूसरी टीमें देखें कि जिन्होंने शानदार शुरुआत की है और पावरप्ले में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन हम वैसी शुरुआत नहीं कर पाए और इसलिए हमें वे बदलाव करने पड़े.’

बदानी ने कहा, ‘हमारे पास पहले जैक (फ्रेजर मैक्गर्क) थे, लेकिन हमारे लिए यह कारगर नहीं रहा. अभिषेक (पोरल), पास फाफ (डुप्लेसी) थे, फिर करुण (नायर) भी थे. यह सिर्फ इतना है कि हमारे पास कोई ऐसा नहीं था जो हमें अच्छी शुरुआत कराए.’

उन्होंने कहा, ‘शीर्ष स्थान पर हमारे लिए पारी का आगाज करना चिंता का विषय था और मुझे लगता है कि यही एक कारण है कि हम आगे नहीं बढ़ पाए.’

बनाया ये शर्मनाक र‍िकॉर्ड 

Advertisement

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई टीम अपने पहले चार मैच लगातार जीतने के बावजूद प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई. इस शर्मनाक रिकॉर्ड को दिल्ली कैप‍िटल्स ने अपने नाम किया. वहीं उन्होंने अपने पहले छह मुकाबलों में से मह एक मैच गंवाया था, लेकिन बुधवार (21 मई) को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 59 रनों की हार पिछले छह मैचों में उनकी पांचवीं हार थी. इस तरह उनका प्लेऑफ में पहुंचने का सपना धरा का धरा रह गया.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement