जडेजा- कार्स के बीच मैदान पर हुई तीखी बहस, स्टोक्स को करना पड़ा बीच-बचाव, देखें VIDEO

भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 135 रनों की दरकार थी. लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच इस मुकाबले में खूब तल्खियां देखने को मिलीं. एक समय जडेजा और नीतीश रेड्डी के बीच साझेदारी चल रही थी.

Advertisement
जडेजा-कार्स के बीच हुई तीखी बहस. जडेजा-कार्स के बीच हुई तीखी बहस.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 135 रनों की दरकार थी. लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच इस मुकाबले में खूब तल्खियां देखने को मिलीं. एक समय जडेजा और नीतीश रेड्डी के बीच साझेदारी चल रही थी.  इस बीच, उनकी साझेदारी के दौरान एक तनावपूर्ण क्षण भी देखने को मिला जब जडेजा और ब्रायडन कार्स के बीच पिच पर टक्कर हो गई और खूब तीखी बहस हुई. इस घटना का वीडियो वायरल है.

Advertisement

यह घटना पारी के 37वें ओवर में हुई, जब जडेजा ने कार्स की गेंद को थर्ड मैन की ओर खेला और दो रन के लिए दौड़े. लेकिन गेंद को देखते हुए इंग्लैंड के सीमर और भारतीय बल्लेबाज़ एक-दूसरे से टकरा गए. इससे कार्स नाराज़ हो गए और उन्होंने जडेजा से कुछ तीखे शब्द कहे. जवाब में जडेजा भी आक्रामक हो गए और दोनों खिलाड़ियों के बीच तकरार बढ़ गई, जिसे बेन स्टोक्स ने बीच-बचाव कर शांत किया.

इससे पहले, जोफ्रा आर्चर ने ऋषभ पंत के स्टंप्स उड़ाकर इंग्लैंड को दिन की शानदार शुरुआत दिलाई और भारत को बड़ा झटका दिया. जैसे ही पंत पवेलियन लौटे, आर्चर ने उन्हें विदाई देते हुए कुछ शब्द कहे, जो उनकी जश्न की शैली का हिस्सा था. इसके बाद, वॉशिंगटन सुंदर भी आर्चर के शिकार बने. उन्होंने सुंदर को डक पर आउट किया और दाईं ओर डाइव लगाकर एक शानदार कैच पकड़ा. सुंदर को आउट करने के बाद भी आर्चर ने उग्र अंदाज में सेलिब्रेट किया, जिससे साफ था कि इंग्लैंड ने पूरा दबाव बना लिया है.

Advertisement

बेन स्टोक्स ने भी एक महत्वपूर्ण विकेट लिया जब उन्होंने केएल राहुल (39 रन) को पैड पर गेंद मारते हुए एलबीडब्ल्यू आउट किया. 

लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज.

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement