Hasan Ali: आउट नहीं देने पर नाराज हुआ पाकिस्तानी गेंदबाज, अंपायर के साथ की ये हरकत

तेज गेंदबाज हसन अली अंपायर की उंगलियों को जबरदस्ती उठाने की कोशिश करने लगे. सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement
हसन अली हसन अली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST
  • हसन अली ने की अंपायर के साथ मजेदार हरकत
  • PAK को श्रीलंका के खिलाफ खेलने हैं दो टेस्ट

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली क्रिकेट के मैदान पर और बाहर अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने से नहीं चूकते.  29 जून (बुधवार) को रावलपिंडी में खेले जा रहे इंट्रा-स्क्वॉड मैच के दौरान हसन अली ने मजेदार हरकत की. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हसन अली अंपायर से आउट देने के लिए जबरदस्ती कर रहे हैं.

यह वाकया उस समय घटा जब हसन अली सलमान आगा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की. मामला काफी करीबी था लेकिन अंपायर ने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला सुनाया. इसके बाद हसन अली अंपायर के पास गए और उनकी उंगलियों को जबरदस्ती उठाने की कोशिश की.

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ होनी है टेस्ट सीरीज

पाकिस्तानी खिलाड़ी फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारियों में व्यस्त हैं. दोनों देशों के बीच   पहला टेस्ट मैच 16 जुलाई से शुरू होगा. इसी तरह दूसरा मैच 24 जुलाई से कोलंबो में खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज में बाबर आजम टीम की अगुवाई करने जा रहे हैं. वहीं, लेग स्पिनर यासिर शाह को भी अरसे बाद टीम में शामिल किया गया है.

.

यासिर शाह की हुई है वापसी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने इस बात पर जोर दिया था कि यासिर के शामिल होने से टीम के स्पिन आक्रमण में सुधार होगा. वसीम ने कहा, 'यासिर की वापसी से हमारा स्पिन विभाग मजबूत हुआ है, जिन्होंने खुद को मैच विजेता साबित किया है.

Advertisement

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने भी इस सीरीज की पुष्टि कर दी है.  एसएलसी ने कहा, 'पाकिस्तान कोलंबो में 11-13 जुलाई के दौरान तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगा. जबकि पहला टेस्ट 16-20 जुलाई तक गॉल में खेला जाएगा.'  फिलहाल श्रीलंकाई टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सामना कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement