Wagah Border Pakistani Cricketer: हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 सीजन खत्म हुआ, जिसमें शाहीन शाह आफरीदी की कप्तानी वाली टीम लाहौर कलंदर्स ने खिताब जीता. लाहौर टीम लगातार दूसरी बार पीएसएल चैम्पियन बनी है. मगर इसके बाद से ही टीम का जोरदार जश्न जारी है.
इसी बीच जश्न का एक ऐसा भी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें खिलाड़ी वाघा बॉर्डर पर ट्रॉफी ले जाकर सेलेब्रेट करते दिख रहे हैं. यह वीडियो खुद लाहौर कलंदर्स फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. इसके बाद से ही फैन्स ने फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों की क्लास लगाना शुरू कर दिया.
हारिस और नदीम पहुंचे वाघा बॉर्डर
दरअसल, हर साल 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस मनाया जाता है. इसी मौके पर लाहौर टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पीएसएल ट्रॉफी लेकर वाघा बॉर्डर पहुंच गए. हारिस के साथ पाकिस्तान के स्टार जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम भी साथ नजर आए.
लाहौर टीम ने वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, 'हारिस रउफ वाघा बॉर्डर पर पीएसएल 8 की ट्रॉफी लेकर आए.' दूसरे ट्वीट में लाहौर टीम ने कई सारे फोटोज भी शेयर किए. इस पर कमेंट्स करते हुए फैन्स ने जमकर क्लास लगाई.
फैन्स ने इस तरह लगाई क्लास
एक यूजर ने कमेंट किया, 'ऐसी बकवास चीजें पाकिस्तान में ही होती हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बधाई हो, उम्मीद है कि आपका IPL खेलने का सपना कभी पूरा नहीं होगा.' इनके अलावा अन्य यूजर ने लिखा, 'ये क्या जीत लिया... भारत में इससे ज्यादा पैसे तो लोकल मैच पर लग जाते हैं.' दूसरे यूजर ने तंज कसते हुए पूछा- IPL का नाम सुना है?
रोमांचक फाइनल में लाहौर 1 रन से जीती
बता दें कि पीएसएल 2023 का फाइनल मैच इसी महीने 18 मार्च को खेला गया था. इस मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने 6 विकेट पर 200 रन बनाए थे. जवाब में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तांस टीम 8 विकेट पर 199 रन ही बना सकी थी. आखिरी ओवर काफी रोमांचक रहा, जिसमें लाहौर टीम ने 1 रन से जीत दर्ज की.
aajtak.in