चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपनी फिटनेस को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि वे काफी बेहतर और स्ट्रॉन्ग महसूस कर रहे हैं. इसी के साथ हार्दिक पंड्या ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर भी बयान दिया और उनकी तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े.
हार्दिक ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा कि मैं बतौर ऑलराउंडर ही टीम में खेलना चाहता हूं. यदि कुछ गलत होता है, तो वह बात अलग है, लेकिन मेरी पूरी तैयारी बतौर ऑलराउंडर खेलने की ही है. मैं अभी बहुत अच्छा और स्ट्रॉन्ग महसूस कर रहा हूं. बाकी समय के साथ क्या हो जाए, यह किसे पता.
अगले IPL सीजन में कप्तानी करेंगे हार्दिक
हार्दिक को आईपीएल के अगले सीजन के लिए अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने टीम का कप्तान बनाया है. इस पर हार्दिक ने कहा कि उनके कप्तानी करने का मतलब टीम में एक नया कल्चर और अच्छा माहौल बनाते हुए नया उदाहरण पेश करना है. मेरे नेतृत्व में टीम का माहौल सही बनाए रखने की होगी, जिसमें खिलाड़ियों पर कोई दबाव नहीं होगा.
एमएस धोनी से बहुत कुछ सीखने को मिला
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कहा कि मैंने सभी से बहुत कुछ सीखा है. खासकर माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) से, क्योंकि मैं जब टीम में आया था, तब नौसिखिया था. उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया. उन्होंने मुझे बगैर दबाव के खेलने की आजादी दी. वे चाहते थे कि मैं अपनी गलतियों से सीखूं. जब मैं टीम में आया था, तब मुझे लगा था कि धोनी सबकुछ दे लेंगे. वे मुझे बताएंगे, कि यहां गेंदबाजी करो और वहां गेंदबाजी करो, लेकिन ऐसा नहीं था. बाद में मुझे महसूस हुआ कि धोनी चाहते हैं कि मैं खुद से ही सब कुछ सीखूं ताकि ज्यादा दिन बेहतर क्रिकेट खेल सकूं.
पीठ की चोट से परेशान हैं हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या की दो साल पहले पीठ की सर्जरी हुई थी. पिछले साल यही चोट दोबारा उभर आई थी. इसके बाद हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन में भी लगातार गिरावट देखने को मिली. चोट से ठीक होने के बाद हार्दिक ने बेहद ही कम गेंदबाजी की है. बल्लेबाजी में भी वे कमाल नहीं दिखा सके. टी20 वर्ल्ड कप में भी उनके प्रदर्शन की जमकर आलोचना हुई थी. हालांकि अब हार्दिक अगले आईपीएल सीजन में बतौर कप्तान खेलते दिखेंगे.
aajtak.in