Hardik Pandya Fitness Update, IPL 2022: Hardik Pandya ने दिया फिटनेस अपडेट, MS Dhoni की तारीफ में पढ़े कसीदे

चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपनी फिटनेस को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि वे काफी बेहतर और स्ट्रॉन्ग महसूस कर रहे हैं...

Advertisement
Hardik pandya on MS Dhoni (Twitter) Hardik pandya on MS Dhoni (Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST
  • पीठ की चोट से जूझ रहे हार्दिक पंड्या
  • हार्दिक बोले- धोनी ने खेलने की आजादी दी थी

चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपनी फिटनेस को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि वे काफी बेहतर और स्ट्रॉन्ग महसूस कर रहे हैं. इसी के साथ हार्दिक पंड्या ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर भी बयान दिया और उनकी तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े.

हार्दिक ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा कि मैं बतौर ऑलराउंडर ही टीम में खेलना चाहता हूं. यदि कुछ गलत होता है, तो वह बात अलग है, लेकिन मेरी पूरी तैयारी बतौर ऑलराउंडर खेलने की ही है. मैं अभी बहुत अच्छा और स्ट्रॉन्ग महसूस कर रहा हूं. बाकी समय के साथ क्या हो जाए, यह किसे पता. 

Advertisement

अगले IPL सीजन में कप्तानी करेंगे हार्दिक

हार्दिक को आईपीएल के अगले सीजन के लिए अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने टीम का कप्तान बनाया है. इस पर हार्दिक ने कहा कि उनके कप्तानी करने का मतलब टीम में एक नया कल्चर और अच्छा माहौल बनाते हुए नया उदाहरण पेश करना है. मेरे नेतृत्व में टीम का माहौल सही बनाए रखने की होगी, जिसमें खिलाड़ियों पर कोई दबाव नहीं होगा. 

एमएस धोनी से बहुत कुछ सीखने को मिला

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कहा कि मैंने सभी से बहुत कुछ सीखा है. खासकर माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) से, क्योंकि मैं जब टीम में आया था, तब नौसिखिया था. उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया. उन्होंने मुझे बगैर दबाव के खेलने की आजादी दी. वे चाहते थे कि मैं अपनी गलतियों से सीखूं. जब मैं टीम में आया था, तब मुझे लगा था कि धोनी सबकुछ दे लेंगे. वे मुझे बताएंगे, कि यहां गेंदबाजी करो और वहां गेंदबाजी करो, लेकिन ऐसा नहीं था. बाद में मुझे महसूस हुआ कि धोनी चाहते हैं कि मैं खुद से ही सब कुछ सीखूं ताकि ज्यादा दिन बेहतर क्रिकेट खेल सकूं.

Advertisement

पीठ की चोट से परेशान हैं हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या की दो साल पहले पीठ की सर्जरी हुई थी. पिछले साल यही चोट दोबारा उभर आई थी. इसके बाद हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन में भी लगातार गिरावट देखने को मिली. चोट से ठीक होने के बाद हार्दिक ने बेहद ही कम गेंदबाजी की है. बल्लेबाजी में भी वे कमाल नहीं दिखा सके. टी20 वर्ल्ड कप में भी उनके प्रदर्शन की जमकर आलोचना हुई थी. हालांकि अब हार्दिक अगले आईपीएल सीजन में बतौर कप्तान खेलते दिखेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement