Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप से पहले ये स्टार ऑलराउंडर हुआ चोटिल

5 अक्टूबर से भारतीय जमीन पर वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा. इस मेगा टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है. स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवल साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गए और उनके वर्ल्ड कप में भी खेलने पर संशय बना हुआ है. 

Advertisement
ग्लेन मैक्सवेल हुए चोटिल ग्लेन मैक्सवेल हुए चोटिल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रलियाई टीम फेवरेट मानी जा रही है, लेकिन इस मेगा इवेंट से पहले कंगारू टीम के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल भी चोटिल हो गए. ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को ट्रेनिंग सेशन के दौरान टखने में चोट लग गई. इसके चलते वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए. पांच बार की वनडे वर्ल्ड कप चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले से ही मुश्किलों में है क्योंकि कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क भी इंजर्ड हैं.

Advertisement

ग्लेन मैक्सवेल की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को स्क्वॉड में शामिल किया गया है. मैक्सवेल की चोट ऑस्ट्रलियाई टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है क्योंकि वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम को भारतीय जमीन पर टीम इंडिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है. ये सीरीज वर्ल्ड कप की तैयारियों के हिसाब से कंगारू टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल का भारत के खिलाफ सीरीज में खेलना भी मुश्किल लगता है.

काफी समय से मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेले

पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई धरती पर हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मैक्सवेल के पैर में फ्रीक इंजरी हो गई थी. जिसके कारण वर्ल्ड कप के बाद से स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने नेशनल टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेला.

क्लिक करें- वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, ये 2 दिग्गज अफ्रीका सीरीज से आउट

Advertisement

आपको बता दें साउथ-अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के बाद मैक्सवेल अपने पहले बच्चे के जन्म पर ऑस्ट्रलिया जाने वाले थे. लेकिन अब चोट के चलते वह सीरीज से ही बाहर हो गए. टी20 मैचों के बाद ऑस्ट्रलियाई टीम साउथ अफ्रीकी धरती पर 5 वनडे मैच भी खेलेगी, मैक्सवेल का उस वनडे सीरीज में उपलब्ध रहना काफी मुश्किल है. 

मैक्सवेल का लिमिटेड ओवर क्रिकेट में रिकॉर्ड

ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 128 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33.88 के एवरेज और 124.82 की स्ट्राइक रेट से 3490 रन बनाए. इस दौरान मैक्सवेल के बल्ले से 23 अर्धशतक और 2 शतक निकले. मैक्सवेल ने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 60 विकेट भी हासिल किए. मैक्सवेल के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 98 मैचों में 28.40 के एवरेज और 150.97 की स्ट्राइक रेट से 2159 रन बनाए. टी20 इंटरनेशनल में मैक्सवेल के नाम पर 39 विकेट दर्ज हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement