Glenn Maxwell: ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय मूल की विनी रमन से की शादी, सामने आई तस्वीरें

ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल शुरू होने से पहले ही शादी कर ली है. विनी रमन और ग्लेन मैक्सवेल ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा कर इसका ऐलान किया.

Advertisement
Glenn Maxwell engagement Glenn Maxwell engagement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST
  • ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने की शादी
  • विनी रमन के साथ मेलबर्न में की है शादी

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने से पहले ही एक खुशखबरी सुनाई है. 18 मार्च यानी शुक्रवार को ग्लेन मैक्सवेल ने शादी कर ली, उनकी सगाई विनी रमन के साथ हुई है. दोनों लंबे वक्त से रिलेशनशिप में थे और अब सगाई कर ली है. इसी महीने 27 मार्च को दोनों तमिल रीति रिवाज से भी शादी भी करेंगे. 

ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन (Glenn Maxwell-Vini Raman Marriage) ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा की है, जिसमें दोनों किस करते नज़र आ रहे हैं. दोनों ने तस्वीर का कैप्शन दिया है, Mr and Mrs Maxwell | 18.03.22 🤍.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई सुपरस्टार 27 मार्च को तमिल रीति-रिवाज़ के साथ शादी करेंगे. कुछ वक्त पहले दोनों की शादी का कार्ड भी वायरल हुआ था, जिसमें तमिल भाषा में सब छपा हुआ था. इस कार्ड की काफी तारीफ हुई थी. 

ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन साल 2017 से ही एक दूसरे को डेट कर रहे थे, दोनों मेलबर्न में ही शादी करेंगे. शादी की वजह से ही ग्लेन मैक्सवेल पाकिस्तान दौरे पर शामिल नहीं हो पाए, साथ ही आईपीएल के शुरुआती मैच भी मिस कर सकते हैं. 

विनी रमन भारतीय मूल की तमिल हैं, जो मेलबर्न में ही रहती हैं. विनी मेलबर्न में मेडिकल साइंस की पढ़ाई कर रही हैं. दोनों की मुलाकात शुरुआत से ही चर्चा में रही थी, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के जो नेशनल अवॉर्ड होते हैं उसमें दोनों को साथ देखा गया था. 

Advertisement

दोनों लगातार एक दूसरे के साथ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं. इनमें कई बार ग्लेन मैक्सवेल भारतीय परिधान में भी नज़र आए हैं. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement