GG vs UPW WPL 2026 Highlights: गुजरात जायंट्स का विजयी आगाज... हाईस्कोरिंग मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को हराया

Gujarat Giants W vs UP Warriorz W: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स की टक्कर हुई. इस मुकाबले में रनों की बारिश देखने को मिली, लेकिन अंतिम बाजी गुजरात जायंट्स के हाथ लगी.

Advertisement
डब्ल्यूपीएल 2026 के दूसरे मैच में यूपी और गुजरात की टक्कर हुई. (Photo: AFP) डब्ल्यूपीएल 2026 के दूसरे मैच में यूपी और गुजरात की टक्कर हुई. (Photo: AFP)

aajtak.in

  • नवी मुंबई,
  • 10 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

Gujarat Giants Women vs UP Warriorz Women: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के मैच नंबर-2 में गुजरात जायंट्स (GG) का सामना यूपी वॉरियर्स (UPW) से हुआ. 10 जनवरी (शनिवार) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में हुए इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स पर 10 रनों से जीत हासिल की.

मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को जीत के लिए 208 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वो निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 197 रन ही बना सकी. गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स दोनों ने ही अब तक डब्ल्यूपीएल खिताब नहीं जीता है. इस सीजन में दोनों टीम्स अच्छा खेल दिखाने के इरादे से उतरी हैं.

Advertisement

रनचेज में यूपी वॉरियर्स के लिए ओपनर फोएबे लिचफील्ड ने 40 बॉल पर 78 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. वहीं कप्तान मेग लैनिंग ने 5 चौकों की मदद से 27 बॉल पर 30 रनों का योगदान दिया. आशा शोभना (नाबाद 27 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज श्वेता सहरावत (25 रन) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं. गुजरात जायंट्स की ओर से जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी डिवाइन और रेणुका सिंह ठाकुर ने दो-दो विकेट झटके.

कप्तान गार्डनर का तूफानी अर्धशतक
गुजरात जायंट्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग कररते हुए चार विकेट पर 207 रन बनाए. गुजरात की शुरुआत अच्छी रही. बेथ मूनी और सोफी डिवाइन ने मिलकर 4.2 ओवरों में 41 रनों की पार्टनरशिप की. मूनी (13 रन) को इंग्लिश स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने बोल्ड किया. वहीं डिवाइन को शिखा पांडे ने कैच आउट कराया. डिवाइन ने 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 20 बॉल पर 38 रन बनाए. यहां से अनुष्का शर्मा और एश्ले गार्डनर ने मिलकर 103 रनों की साझेदारी कर गुजरात को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.

Advertisement

अनुष्का शर्मा ने सात चौके की मदद से 30 गेंदों पर 44 रन बनाए. वहीं कप्तान एश्ले गार्डनर ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 65 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. जॉर्जिया वेयरहैम (नाबाद 27 रन) और भारती फुलमाली (नाबाद 14 रन) ने भी बल्ले से कुछ बड़े शॉट्स लगाए. यूपी वॉरियर्स के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.

यूपी वारियर्स की प्लेइंग इलेवन: डिएंड्रा डॉटिन, मेग लैनिंग (कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), आशा शोभना, सोफी एक्लेस्टोन, शिखा पांडे, क्रांति गौड़.

गुजरात जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: सोफी डिवाइन, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एश्ले गार्डनर (कप्तान), अनुष्का शर्मा, कनिका आहूजा, भारती फुलमाली, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, जॉर्जिया वेयरहैम, रेणुका सिंह ठाकुर.

गुजरात जायंट्स का स्क्वॉड: सोफी डिवाइन, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एश्ले गार्डनर (कप्तान), डैनी वायट, कनिका आहूजा, यास्तिका भाटिया, भारती फुलमाली, जॉर्जिया वेयरहैम, राजेश्वरी गायकवाड़, काश्वी गौतम, अनुष्का शर्मा, किम गार्थ, तनुजा कंवर, तितास साधु, रेणुका सिंह ठाकुर, आयुषी सोनी, शिवानी सिंह और हैप्पी कुमारी.

यूपी वारियर्स का स्क्वॉड: मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, प्रतीका रावल, हरलीन देओल, फोएबे लिचफील्ड, शिप्रा गिरी (विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, चार्ली नॉट, ड्रिएंड्रा डॉटिन, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, शिखा पांडे, आशा शोभना, क्लो ट्रायोन, गोंगाडी तृषा, क्रांति गौड़ और सुमन मीणा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement