गौतम गंभीर ने एबी डिविलियर्स पर ऐसा क्या कहा कि हंगामा मच गया!

गौतम गंभीर ने एबी डिविलियर्स को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद फैन्स बिफर गए हैं. सोशल मीडिया पर लगातार गौतम गंभीर के बयान पर चर्चा हो रही है. जानें आखिर उन्होंने ऐसा क्या कहा है...

Advertisement
गौतम गंभीर ने एबी डिविलियर्स पर दिया बयान गौतम गंभीर ने एबी डिविलियर्स पर दिया बयान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर इन दिनों सुर्खियों में हैं. इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने को है और उससे पहले गौतम गंभीर ने एबी डिविलियर्स को लेकर बयान दिया है. गौतम गंभीर ने एक चर्चा के दौरान कहा कि एबी डिविलियर्स के पास सिर्फ निजी रिकॉर्ड हैं, वह आईपीएल में इतने भी महान नहीं हैं. इसी बयान पर बवाल हुआ है. 

रविवार (5 मार्च) को ट्विटर पर गौतम गंभीर ट्रेंड होते रहे, फैन्स ने उनके बयान की आलोचना की. दरअसल, गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर एक शो के दौरान यह बयान दिया था.

गौतम गंभीर ने कहा था, ‘एबी डिविलियर्स अगर 8-10 साल चिन्नास्वामी मैदान में खेलेंगे, वह इतना छोटा मैदान है. किसी को भी अगर वहां खिलाएंगे, तो उनकी स्ट्राइक रेट और एबिलिटी उतनी ही होगी. सुरेश रैना के पास चार आईपीएल टाइटल हैं, लेकिन एबी डिविलियर्स के पास सिर्फ निजी रिकॉर्ड हैं.

फैन्स इस बयान पर बिफर गए और ट्विटर पर गौतम गंभीर को खूब खरी-खोटी सुनाई. लोगों ने चिन्नास्वामी मैदान के आंकड़े भी निकाले, एक फैन ने लिखा कि गौतम गंभीर का रिकॉर्ड उस मैदान में खराब है. हैरानी की बात है कि वह उसे आसान मैदान बता रहे थे, लेकिन खुद रन नहीं बना पाए.

Advertisement


एक फैन ने लिखा कि किसी भी मैदान पर गौतम गंभीर का सबसे ज्यादा औसत 30 का ही है, ऐसे में उन्हें पहले बैटिंग नहीं आती थी और अब उन्हें बात करनी नहीं आती है. आपको बता दें कि गौतम गंभीर को भी आईपीएल का लीजेंड माना जाता है, उनकी अगुवाई में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 खिताब जीते थे.  

 


वहीं, अगर एबी डिविलियर्स की बात करें तो वह आरसीबी के लिए लीजेंड रहे हैं और उनकी भारत में एक स्पेशल फैन फॉलोइंग रही है. एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में 184 मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम करीब चालीस की औसत से 5162 रन दर्ज हैं. एबी डिविलियर्स के नाम 3 शतक, 40 अर्धशतक भी हैं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement