‘कोच नहीं, मैनेजर...', गौतम गंभीर को लेकर कपिल देव ने उठा दिए बड़े सवाल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 0-2 टेस्ट सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की रणनीति पर सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच भारत के पहले विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने आधुनिक क्रिकेट में कोच की भूमिका को लेकर अहम बयान दिया.

Advertisement
गौतम गंभीर कोच कैसे? कपिल देव ने आधुनिक क्रिकेट की सच्चाई बता दी. (Photom AFP) गौतम गंभीर कोच कैसे? कपिल देव ने आधुनिक क्रिकेट की सच्चाई बता दी. (Photom AFP)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 19 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

भारत के पहले विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने गौतम गंभीर के कामकाज को लेकर उठ रही आलोचनाओं के बीच आधुनिक क्रिकेट में कोच की भूमिका पर बड़ा बयान दिया है. कपिल का मानना है कि आज के दौर में मुख्य कोच का काम खिलाड़ियों को तकनीक सिखाने से ज्यादा उन्हें सही तरीके से मैनेज करना है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की 0-2 से हार के बाद गौतम गंभीर बतौर हेड कोच सवालों के घेरे में हैं. लगातार खिलाड़ियों का रोटेशन, पार्ट-टाइम गेंदबाजों पर निर्भरता और स्पष्ट रणनीति की कमी को लेकर उनकी आलोचना तेज हुई है.

Advertisement

इसी संदर्भ में कोलकाता में इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के आईसीसी शताब्दी सत्र के दौरान कपिल देव ने कहा कि समकालीन क्रिकेट में ‘कोच’ शब्द को अक्सर गलत तरीके से समझा जाता है.

कपिल ने दो टूक कहा, 'आज जिसे हम कोच कहते हैं, वह शब्द बहुत आम हो गया है. गौतम गंभीर कोच नहीं हो सकते, वह एक मैनेजर हो सकते हैं. कोच वह होता है, जिससे मैंने स्कूल और कॉलेज में क्रिकेट सीखी. वे मुझे सिखाते थे, सुधारते थे.'

कपिल ने आगे सवाल उठाया कि एक हेड कोच हर विभाग का तकनीकी विशेषज्ञ कैसे हो सकता है. उन्होंने कहा, 'आप कैसे कोच हो सकते हैं? गौतम गंभीर लेग स्पिनर या विकेटकीपर को कैसे कोच कर सकते हैं? असल जरूरत मैनेज करने की है.'

उनका मानना है कि आधुनिक क्रिकेट में मैनेजर की भूमिका कहीं ज्यादा अहम है, क्योंकि वही खिलाड़ियों का भरोसा जीतता है.एक मैनेजर के तौर पर आप खिलाड़ियों को भरोसा दिलाते हैं कि वे यह कर सकते हैं. युवा खिलाड़ी आप पर विश्वास करते हैं और वही आत्मविश्वास मैदान पर नजर आता है.'

Advertisement

कार्यक्रम के दौरान कपिल देव ने क्रिकेट के बदलते स्वरूप पर भी दिलचस्प राय रखी. उन्होंने कहा कि अगर सुनील गावस्कर आज के दौर में खेलते, तो वह टी20 क्रिकेट में भी सबसे खतरनाक बल्लेबाज होते.

कपिल ने कहा, 'मुझे क्रिकेट के सभी फॉर्मेट पसंद हैं- टी20, टी10, वनडे. मैं हमेशा कहता हूं, अगर गावस्कर आज खेलते तो वह टी20 में भी सर्वश्रेष्ठ होते.'
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement