पाकिस्तान का कोच बन सकता है ये पूर्व खिलाड़ी, टीम इंडिया को WC जिताने में निभाई थी अहम भूमिका

दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए पाक टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया था. वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन और वर्नोन फिलेंडर (साउथ अफ्रीका) भी बतौर कोचिंग स्टाफ टीम के साथ जुड़े हुए हैं.

Advertisement
Gary Kirsten (getty) Gary Kirsten (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST
  • पाकिस्तान टीम को है नए हेड कोच की तलाश
  • मिस्बाह उल हक ने पिछले महीने पद से इस्तीफा दिया था

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पूर्णकालिक हेड कोच की तलाश जल्द पूरी हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच गैरी कर्स्टन को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का स्थायी कोच बनाया जा सकता है. इसके अलावा साइमन कैटिच और पीटर मूर्स भी कोच बनने की रेस में शामिल हैं. लेकिन इस बात की ज्यादा संभावना है कि मूर्स बतौर कोच पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की टीम से जुड़ेंगे.

Advertisement

इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्र ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया, 'पीसीबी प्रमुख रमीज राजा एक पूर्णकालिक विदेशी कोच नियुक्त करने के पक्ष में हैं, हालांकि, पीसीबी को इसके लिए अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को मनाने की जरूरत होगी. क्योंकि आजकल अधिकांश कोच कम अवधि होने के चलते फ्रेंचाइजी क्रिकेट से इससे जुड़ने के इच्छुक होते हैं.'

साउथ अफ्रीका के पूर्व ओपनर गैरी कर्स्टन की ही कोचिंग में भारत ने साल 2011 में वनडे विश्व कप का खिताब जीता था. वहीं, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज साइमन कैटिच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के असिस्टेंट कोच के रूप में काम किया है. इसके अलावा कैटिच ने आईपीएल 2021 के पहले चरण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हेड कोच का रोल भी निभाया था. वहीं पीटर मूर्स दो मौकों पर इंग्लैंड टीम के हेड कोच रह चुके हैं. मूर्स ने हाल ही में नॉटिंघमशायर के साथ तीन साल का अनुबंध किया है. 

Advertisement

पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनुस ने पिछले महीने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी. हालांकि, मिस्बाह और वकार का लगभग एक साल का कार्यकाल बचा हुआ था. दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने फैसले के लिए वर्कलोड, परिवार से दूरी और बायो बबल को वजह बताया था. 

इसके बाद पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर सकलैन मुश्ताक को टी20 वर्ल्ड कप के लिए अंतरिम कोच नियुक्त किया गया था. वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन और वर्नोन फिलेंडर (साउथ अफ्रीका) भी बतौर कोचिंग स्टाफ टीम के साथ जुड़े. रमीज राजा के पीसीबी प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने के साथ ही ये बदलाव हुए थे. 

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान का अब तक का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने पहले मुकाबले में भारत और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को शिकस्त दी. ग्रुप-2 में पाकिस्तान अभी टॉप पर है और उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं काफी ज्यादा है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement