Virat Kohli Captaincy: विराट कोहली के भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान का पद छोड़ने के फैसले ने लोगों को हैरत में डाल दिया था. कोहली ने यह हैरतअंगेज फैसला साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज गंवाने के ठीक अगले दिन लिया था. टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद किंग कोहली अब तीनों ही प्रारूपों में बतौर बल्लेबाज खेलते हुए दिखाई देंगे.
कोहली के निर्णय पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक ट्वीट कर कहा कि कॉल पूरी तरह से कोहली की थी, जिसका मतलब यह है कि बोर्ड का इस फैसले से कोई लेना-देना नहीं थी. कोहली के आधिकारिक बयान के अनुसार, यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि उन्होंने बिना किसी दबाव के ऐसा किया.
हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ को कुछ और ही लगता है. इस पूर्व विकेटकीपर का मानना है कि गांगुली ने जो ट्वीट किया है और कोहली ने जो कुछ भी कहा है. ऐसे में विराट के टेस्ट कप्तान के रूप में इस्तीफा देने का कारण बीसीसीआई प्रमुख के साथ उनका टकराव है.
राशिद लतीफ ने अपने यूट्यूब चैनल 'कॉट बिहाइंड' पर कहा, 'सा होने का असली कारण यह है कि आपका बोर्ड के साथ झगड़ा है. विराट चाहे कुछ भी कहें कि यह उनका फैसला है या सौरव गांगुली क्या ट्वीट करते हैं. यह दो दिग्गजों की लड़ाई है.'
किसी का नाम लिए बगैर लतीफ ने संकेत दिया कि बोर्ड का इरादा कोहली को दिसंबर में वनडे कप्तान से हटाकर उन्हें बाहर करना था. लेकिन यह कदम उल्टा पड़ गया. भारत टी20 विश्व कप और अब साउथ अफ्रीका में हार का सामना कर रहा है. साउथ अफ्रीका में इस बार भारत को टेस्ट सीरीज में जीत का दावेदार बताया गया था. लतीफ को लगता है कि कुछ लोगों ने कोहली को निशाना बनाकर भारतीय क्रिकेट को प्रभावित करने में कामयाबी हासिल की है.
लतीफ ने बताया, 'कुछ लोग भावुक होते हैं. वे जानते हैं कि कोहली को कब और कैसे भड़काना है. जब कोहली ने यह घोषणा की थी कि वह विश्व कप के बाद टी20 इंटरनेशनल में भारत की कप्तानी नहीं करेंगे, तो उन्हें वनडे कप्तान से भी हटा दिया गया. आपने न केवल कोहली को परेशान किया है, आपने भारतीय क्रिकेट को अस्थिर कर दिया है.'
aajtak.in