भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर टेस्ट मैच में खूब बवाल मचा हुआ है. खेल के शुरुआती दिन ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने एक वीडियो शेयर करके ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर बॉल के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आउटलेट फॉक्स क्रिकेट ने यह वीडियो शेयर किया था. वायरल वीडियो में रवींद्र जडेजा गेंद फेंकने से अपनी उंगलियों में मरहम लगा दिख रहे थे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस मामले को बेवजह तूल देने की कोशिश की.
अब ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग अब इस पूरे मामले को लेकर रवींद्र जडेजा के सपोर्ट में आ गए हैं. हॉग ने स्पष्ट किया कि जडेजा ने गेंद पर मरहम का इस्तेमाल नहीं किया और उन्होंने केवल उंगलियों में मरहम लगाया था. इसके साथ ही ब्रैड हॉग ने जोर देकर कहा कि इस मामले में और चर्चा की जरूरत नहीं है.
ब्रैड हॉग ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'अगर आप बारीकी से देखें, तो सिराज के हाथ में एक क्रीम है जो टीवी स्क्रीन पर दिन की तरह साफ दिख रहा था. जडेजा ने इसे अपनी उंगली पर लगाया, किसी भी स्तर पर गेंद पर नहीं लगाया. आगे इसे लेकर चर्चा की कोई आवश्यकता नहीं है.'
सलमान बट ने भी किया जड्डू का सपोर्ट
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट भी जडेजा के बचाव में उतरे और कहा कि केवल क्रिकेट को नहीं जानने वाले लोग ही इस तरह की टिप्पणी कर सकते हैं. बट ने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने रवींद्र जडेजा पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. लेकिन गेंद से छेड़छाड़ से एक स्पिनर को क्या फायदा होने वाला है? केवल क्रिकेट को नहीं जानने वाले लोग ही इस तरह की टिप्पणी कर सकते हैं.'
इस पूरे मामले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन की भी प्रतिक्रिया भी सामने आई थी. माइकल वॉन ने फॉक्स स्पोर्ट के ट्वीट को शेयर करते लिखा था, 'वह अपनी स्पिनिंग फिंगर में क्या लगा रहे हैं ? ऐसा कभी नहीं देखा.' वहीं टिम पेन ने लिखा था, 'Interesting.'
मैच रेफरी ने दिया जडेजा को क्लीन चिट
पहले दिन के खेल के बाद रवींद्र जडेजा और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने उस घटना का एक वीडियो दिखाया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेफरी ने इस पूरे मामले पर गौर करने के बाद रवींद्र जडेजा को क्लीन चिट दे दी थी. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पायक्रॉफ्ट से कहा कि जडेजा ने अपनी उंगली में दर्द निवारक क्रीम का इस्तेमाल किया.
aajtak.in