आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होना है. इस दौरान वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले 3 से 20 अक्टूबर तक दुबई और शारजाह में होंगे. हालांकि इसकी मेजबानी का अधिकार बांग्लादेश के पास ही रहेगा जिससे यह सुनिश्चित होगा कि वह राजस्व का अपना हिस्सा प्राप्त कर सके. पहले ये टूर्नामेंट बांग्लादेश में ही होना था, लेकिन वहां पर फैली हिंसा के चलते टूर्नामेंट कराना खतरे से खाली नहीं था.
...इस खिलाड़ी से छिनी कप्तानी
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम भी भाग लेगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसके लिए 15 सदस्यीय टीम का कप्तान नियुक्त किया है. वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज फातिमा सना करेंगी. फातिमा दो वनडे मैचों में पाकिस्तान टीम की कप्तानी कर चुकी हैं. लेकिन अब वो पहली बार टी20 टीम की कमान संभालेंगी. फातिमा ने ऑलराउंडर निदा डार की जगह ली है.
टीम में शामिल 15 में से 10 खिलाड़ियों ने 2023 में आयोजित हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप में भी भाग लिया था. इनमें आलिया रियाज, मुनीबा अली, नाशरा संधू, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, तुबा हसन, सदफ शमास, निदा डार और फातिमा सना शामिल हैं. बाएं हाथ की स्पिनर सादिया का चयन फिटनेस के अधीन है, जबकि बाएं हाथ की तेज गेंदबाज तस्मिया रुबाब भी टीम का हिस्सा हैं. तस्मिया ने अब तक डेब्यू नहीं किया है.
भारत के ग्रुप में है पाकिस्तान
विकेटकीपर बल्लेबाज नाजिहा अल्वी को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है. हालांकि वो बतौर ट्रेवलिंग रिजर्व यूएई की यात्रा करेंगी. रमीन शमीम और उम्म-ए-हानी को रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया है. महिला टी20 विश्व कप में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. टूर्नामेंट के संशोधित कार्यक्रम की घोषणा अभी तक नहीं की गई है.
महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम: फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नाशरा संधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल (फिटनेस साबित करने पर), सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह , तस्मिया रुबाब, तुबा हसन.
ट्रैवलिंग रिजर्व: नाजिहा अल्वी (विकेटकीपर)
रिजर्व: रमीन शमीम और उम्म-ए-हानी
aajtak.in