...तो बांग्लादेश को हराए बिना फाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया

ओवल के मैदान पर साउथ अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. 15 जून को फाइनल के लिए उसकी भिड़ंत बांग्लादेश से होगी. हालांकि टूर्नामेंट का फॉर्मेट ऐसा है कि भारत बिना सेमीफाइनल जीते भी फाइनल में पहुंच सकता है.

Advertisement
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी

अमित कुमार दुबे

  • बर्मिंघम,
  • 11 जून 2017,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

ओवल के मैदान पर साउथ अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. 15 जून को फाइनल के लिए उसकी भिड़ंत बांग्लादेश से होगी. हालांकि टूर्नामेंट का फॉर्मेट ऐसा है कि भारत बिना सेमीफाइनल जीते भी फाइनल में पहुंच सकता है.

गौरतलब है कि भारत ने ग्रुप बी के दो मैच जीतकर अपने ग्रुप में शीर्ष पर जगह बनाई है. उसने पहले पाकिस्तान को मात दी तो आज साउथ अफ्रीका पर बड़ी जीत हासिल की. हालांकि श्रीलंका के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था लेकिन चार अंक और अच्छे रनरेट के चलते टीम इंडिया ग्रुप बी में टॉप पर रही.

Advertisement

दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच बारिश में धुलने की वजह से एक-एक अंक बांटा जबकि न्यूजीलैंड पर उसने अप्रत्याशित जीत दर्ज की. बांग्लादेश के इससे तीन अंक हुए और वो ग्रुप ए में नंबर 2 पर रही. यानी सेमीफाइनल में उसका मुकाबला टीम इंडिया से होगा.

15 जून यानी गुरुवार को भारत और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइऩल मुकाबला खेला जाना है लेकिन वर्षा-बाधित इस टूर्नामेंट में अगर सेमीफाइनल मैच भी बारिश की वजह से धुला तो टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी क्योंकि बांग्लादेश के मुकाबले उसका एक अंक ज्यादा है. ये मैच बर्मिंघम में खेला जाएगा. वहां भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में बारिश होती रही थी हालांकि उससे मैच के नतीजे पर कोई असर नहीं पड़ा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement