इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का जलवा देखने को मिला है. ब्रॉड ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी में चार विकेट लिए जिसके चलते उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. ब्रॉड अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की सूची में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं.
ब्रॉड ने ग्लेन मैक्ग्रा की बराबरी की
स्टुअर्ट ब्रॉड और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के नाम फिलहाल 563-563 विकेट हो गए है. मैक्ग्रा ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 124 टेस्ट लिए, वहीं ब्रॉड को 159 टेस्ट लग गए. अब स्टुअर्ट ब्रॉड के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में एक विकेट चटकाकर मैक्ग्रा को पीछे छोड़ने का मौका है. गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की सूची में इंग्लैंड के ही जेम्स एंडरसन 665 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं.
मुरलीधरन के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
36 साल के स्टुअर्ट ब्रॉड ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में फिलहाल पांचवें स्थान पर मौजूद हैं. ब्नॉड से अधिक विकेट श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन (800), दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न (708), जेम्स एंडरसन और भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने चटकाए हैं.
सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका 1992-2010): 133 टेस्ट- 800 विकेट
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया 1992-2007):145 टेस्ट- 708 विकेट
3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड 2003-2022): 175* टेस्ट- 665* विकेट
4. अनिल कुंबले (भारत 1990-2008): 132 टेस्ट- 619 विकेट
5. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया 1993-2007): 124 टेस्ट- 563 विकेट
5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड 2007-2022): 159* टेस्ट- 563* विकेट
पहली पारी में 118 रनों पर सिमटा साउथ अफ्रीका
टॉस हाकर पहले बैटिंग करते हुए साउथअफ्रीका की टीम 36.2 ओवर में 118 रन पर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका के लिए मार्को जानसेन ने सबसे ज्यादा 30 और खाया जोंडो ने 23 रनों का योगदान दिया. ओली रॉबिन्सन ने 49 रन देकर पांच विकेट चटकाए.
वहीं ब्रॉड ने 12.2 ओवर की गेंदबाजी में रायन रिकेल्टन, खाया जोंडो, केशव महाराज और 11वें नंबर के खिलाड़ी एनरिक नोर्किया को शिकार बनाया. नॉर्टजे को आउट करने के साथ ही ब्रॉड ने ग्लेन मैक्ग्रा की बराबरी कर ली थी.
इंग्लैंड ने अबतक बनाए हैं सात विकेट पर 154 रन
जवाब में इंग्लैंड ने तीसरे दिन की समाप्ति के समय समय अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 154 रन बना लिए थे. यानी कि उसने साउथ अफ्रीका पर 36 रनों की बढ़त बना ली है. बेन फोक्स 11 और ओली रॉबिन्सन तीन रन बनाकर क्रीज पर हैं. ओली पोप 67 रनो की पारी खेली. साउथ अफ्रीका के लिए मार्को जानसेन ने अबतक चार और कैगिसो रबाडा ने दो विकेट चटकाए हैं.
aajtak.in