England vs India, 1st Test pitch report: 'पहले द‍िन तेज गेंदबाजों को मदद, फ‍िर...', लीड्स टेस्ट में कैसा रहेगा प‍िच का म‍िजाज, क्यूरेटर ने बताया

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट लीड्स में 20 जून से खेला जाएगा. भारत ने लीड्स में पिछले दो दशक में बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेला है. टीम को 2021 में यहां अपने पिछले मैच में पारी की हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement
Ben Stokes joined up with the white-ball squad, (Getty) Ben Stokes joined up with the white-ball squad, (Getty)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट लीड्स में 20 जून से खेला जाएगा. लीड्स आमतौर पर किसी सीरीज के बीच में टेस्ट मैच की मेजबानी करता है, लेकिन यहां शुरुआती मैच के आयोजन ने बहुत अधिक ध्यान खींचा है.

भारतीय टीम सोमवार को यहां पहुंची. इंग्लैंड ने यहां एक ट्रेनिंग सेशन आयोजित किया, जहां दिन के दौरान पिच को ढककर रखा गया था. भारत ने लीड्स में पिछले दो दशक में बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेला है. टीम को 2021 में यहां अपने पिछले मैच में पारी की हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

लीड्स के मैदान प्रमुख रिचर्ड रॉबिन्सन ने कहा है कि यहां असामान्य रूप से शुष्क मौसम और इंग्लैंड की आक्रामक खेल शैली ने शुक्रवार से भारत के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए ‘अच्छी सतह’ की उम्मीदें बढ़ा दी हैं.

रॉबिन्सन ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ से कहा, ‘वे (इंग्लैंड) बस एक अच्छी सतह चाहते हैं, ताकि हम गेंद की लाइन पर हिट कर सकें. वे यही चाहते हैं.’ रॉबिन्सन को उम्मीद है कि शुरुआती दिन पिच तेज गेंदबाजों की मदद करेगी, लेकिन अपेक्षित गर्मी के कारण सपाट हो जाएगी.

पिच न केवल इंग्लैंड की बैजबॉल शैली (आक्रामक खेलने की शैली) के अनुकूल होगी, बल्कि यह अनुभवहीन भारतीय बल्लेबाजी क्रम को भी मुकाबले में बने रहने का अधिक मौका देगी.

रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम में केएल राहुल सबसे सीनियर खिलाड़ी होंगे, जिन्हें SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में अपने साधारण रिकॉर्ड को देखते हुए काफी कुछ साबित करना होगा.

Advertisement

बल्लेबाजी क्रम में यशस्वी जायसवाल भी शामिल हैं जो सीनियर टीम के साथ इंग्लैंड के अपने पहले दौरे पर आए हैं. करुण नायर ने पिछली बार 2017 में टेस्ट मैच खेला था. वह टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement