Ashes: चौथे टेस्ट के पहले दिन बारिश का खलल, ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट पर 126 रन

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन विकेट खोकर 126 रन बनाए. स्टीव स्मिथ 6 और उस्मान ख्वाजा 4 रन बनाकर नाबाद रहे.

Advertisement
David Warner and Stuart Broad (Twitter/ICC) David Warner and Stuart Broad (Twitter/ICC)

aajtak.in

  • सिडनी,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST
  • ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच सिडनी टेस्ट जारी
  • पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 126/3
  • स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा नाबाद लौटे

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में बारिश की खलल पड़ गई. पहले दिन (बुधवार) का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन विकेट खोकर 126 रन बना लिए. बारिश के कारण पहले दो सेशन में सिर्फ 21 ओवर फेंके जा सके, जबकि आखिरी सत्र में रन तेजी से बने और दो विकेट भी गिरे.

Advertisement

पहले दिन का खेल समाप्त होने पर स्टीव स्मिथ 6 और उस्मान ख्वाजा 4 रन बनाकर नाबाद रहे. बारिश के कारण खेल 30 मिनट की देरी से शुरू हुआ था. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. आगे और बारिश के कारण पहले सत्र में 12 .3 ओवर ही फेंके जा सके.

ब्रॉड ने एशेज में 8वीं बार वॉर्नर का विकेट लिया

हैरिस और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े. खराब फॉर्म के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर रहे स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने चयन को सार्थक करते हुए इंग्लैंड को 21वें ओवर में सफलता दिलाई और वॉर्नर को दूसरी स्लिप में जाक क्रॉले के हाथों लपकवाया. वॉर्नर ने 72 गेंद में छह चौकों की मदद से 30 रन बनाए. ब्रॉड ने पिछले सात एशेज टेस्ट में आठवीं बार वॉर्नर का विकेट लिया.

Advertisement

हैरिस और लाबुशेन ने रनगति को बढ़ाया

लाबुशेन के क्रीज पर आने के बाद 22वें ओवर की चार गेंदें फेंके जाने के बाद ही बारिश फिर शुरू हो गई. दूसरे सत्र में नौ ओवर का ही खेल हो सका. चाय के बाद खेल बहाल होने पर हैरिस और लाबुशेन ने रनगति को बढ़ाया. हैरिस ने 38 रन बनाए, लेकिन वॉर्नर की तरह ही अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके. जिम्मी एंडरसन की गेंद पर उन्होंने पहली स्लिप में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को कैच थमाया.

इसके बाद मार्क वुड ने लाबुशेन को विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों लपकवाया. ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में पहले ही 3-0 की अजेय बढत बना चुका है. दोनों टीमों में इस मैच के लिए एक बदलाव किया गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोरोना संक्रमित ट्रेविस हेड की जगह उस्मान ख्वाजा ने ली जबकि इंग्लैंड टीम में चोटिल ओली रॉबिनसन की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड आए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement