भारत दौरे के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान

भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय इंग्लैंड टीम की घोषणा कर दी गई है. इस समय बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज खेल रही टीम ही भारत दौरे पर आएगी. टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement
एलिस्टर कुक एलिस्टर कुक

अमित रायकवार / IANS

  • लंदन,
  • 26 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय इंग्लैंड टीम की घोषणा कर दी गई है. इस समय बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज खेल रही टीम ही भारत दौरे पर आएगी. टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है.

इंग्लैंड का भारत दौरा
बीबीसी के मुताबिक , सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को टीम में नहीं चुना गया है. वह सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश के दौरे पर नहीं गए थे. तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी चोट के कारण टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. कप्तान एलिस्टर कुक पहले ही कह चुके थे कि एंडरसन भारत के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. वह इस समय कंधे की चोट से जूझ रहे हैं. उनके दिसंबर तक ठीक होने की उम्मीद है.

Advertisement

पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की जीत
इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 22 रनों से जीत दर्ज की थी. दो टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबाला 28 अक्टूबर से मीरपुर में खेला जाएगा.

इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है :

एलिस्टर कुक (कप्तान), मोइन अली, जफर अंसारी, जॉनी बेर्यस्ट्रो, जैक बॉल, गैरी बालांस, गारेथ बैटी, स्टुअर्ड ब्रॉड, जोस बटलर, बेन डकेट, स्टीवन फिन, हासिब हमीद, आदिल रशीद, जोए रूट, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement