भारत दौरे पर पांच टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी इंग्लिश टीम

बीसीसीआई ने इंग्लैंड के भारत दौरे का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. इंग्लैंड यहां पांच टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगा. इंग्लिश टीम दौरे की शुरुआत नवंबर में राजकोट टेस्ट के साथ करेगी जबकि 01 फरवरी को बंगलुरु में तीसरे टी20 मैच के साथ ही इंग्लैंड का भारत दौरा खत्म होगा.

Advertisement
एलिस्टेयर कुक की कप्तानी में पिछले भारत दौरे पर इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी एलिस्टेयर कुक की कप्तानी में पिछले भारत दौरे पर इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी

अभिजीत श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

बीसीसीआई ने इंग्लैंड के भारत दौरे का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. इंग्लैंड यहां पांच टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगा. इंग्लिश टीम दौरे की शुरुआत नवंबर में राजकोट टेस्ट के साथ करेगी जबकि 01 फरवरी को बंगलुरु में तीसरे टी20 मैच के साथ ही इंग्लैंड का भारत दौरा खत्म होगा.

इंग्लैंड के भारत दौरे का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है.

Advertisement

टेस्ट मैच का कार्यक्रम

तारीख

आयोजन स्थल

पहला टेस्ट

09-13 नवंबर, 2016

राजकोट

दूसरा टेस्ट

17-21 नवंबर, 2016

विज़ाग

तीसरा टेस्ट

26-30 नवंबर, 2016

मोहाली

चौथा टेस्ट

08-12 दिसंबर, 2016

मुंबई

चौथा टेस्ट

16-20 दिसंबर, 2016

चेन्नई

वनडे कार्यक्रम

तारीख

आयोजन स्थल

पहला वनडे

15 जनवरी 2017

पुणे

दूसरा वनडे

19 जनवरी 2017

कटक

तीसरा वनडे

22 जनवरी 2017

कोलकाता

टी20 कार्यक्रम

तारीख

आयोजन स्थल

पहला टी20

26 जनवरी 2017

कानपुर

दूसरा टी20

29 जनवरी 2017

नागपुर

तीसरा टी20

01 फरवरी 2017

बंगलुरु

इंग्लैंड की टीम तीन साल के बाद भारत दौरे पर आ रही है. इससे पहले 2012-13 में इंग्लिश टीम ने भारत में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी. इंग्लैंड ने उस सीरीज को तब 2-1 से जीता था. इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने तब भारत दौरे पर तीन शतक जड़े और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement