IND vs ENG Virat Kohli: क्रिकेट फैन्स की डिमांड... इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली संभालें टीम की कमान

विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. किंग कोहली की कप्तानी में भारत ने रिकॉर्ड 40 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की थी.

Advertisement
Virat Kohli (@Getty) Virat Kohli (@Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST
  • रोहित शर्मा का 5वां टेस्ट मैच खेलना तय नहीं
  • फैन्स ने की विराट को कप्तान बनाने की मांग

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और उनका टेस्ट मैच में भाग लेना तय नहीं लग रहा है. रोहित यदि टेस्ट मैच के लिए स्वस्थ नहीं हो पाते हैं तो भारतीय टीम को एक कप्तान की तलाश करनी होगी.

बीसीसीआई ने 5वें टेस्ट के लिए किसी उप-कप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया था. वैसे इस बात की पूरी संभावना है कि रोहित के नहीं खेलने पर ऋषभ पंत पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दें. हालांकि सोशल मीडिया पर फैन्स की डिमांड कुछ और ही है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर प्रशंसक स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को रोहित शर्मा के बाहर होने की स्थिति में टीम का कप्तान बनाने की मांग कर रहे हैं. विराट कोहली ने  इस साल की शुरुआत में  साउथ अफ्रीका में सीरीज हार के बाद टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले थे फैन्स हैरान रह गए थे.

विराट का हालिया फॉर्म काफी खराब

विराट कोहली ने हाल के दिनों में बड़े स्कोर बनाने के लिए संघर्ष किया है. आईपीएल 2022  में कोहली के बल्ले से महज 341 रन निकले थे. इस दौरान तो तीन मौकों पर विराट गोल्डन डक का भी शिकार बने. खराब फॉर्म के बावजूद मैदान पर उनकी ऊर्जा में कोई कमी नहीं आई है. वह हमेशा अपनी टीम को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं.

Advertisement

विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. विराट कोहली ने कुल 68 मैचों में भारत के लिए कप्तानी की है, जिनमें से 40 मैचों में टीम को जीत 17 मुकाबलों में हार मिली. विराट कोहली की कप्तानी में कुल 11 मैच ड्रॉ पर भी छूटे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement