'एक युग का अंत, अतुलनीय विरासत...' विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर भावुक हुआ क्रिकेट जगत

टेस्ट क्रिकेट से विराट कोहली के संन्यास को ‘एक युग का अंत’ करार देते हुए क्रिकेट समुदाय ने इस महान बल्लेबाज की तारीफों के पुल बांधे हैं. 36 साल के कोहली ने 123 मैचों में 46.85 की औसत से 30 शतक समेत 9230 रन बनाने के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. वह टी20 क्रिकेट से पहले ही विदा ले चुके हैं.

Advertisement
विराट कोहली ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास. विराट कोहली ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

टेस्ट क्रिकेट से विराट कोहली के संन्यास को ‘एक युग का अंत’ करार देते हुए क्रिकेट समुदाय ने इस महान बल्लेबाज की तारीफों के पुल बांधे हैं. 36 साल के कोहली ने 123 मैचों में 46.85 की औसत से 30 शतक समेत 9230 रन बनाने के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. वह टी20 क्रिकेट से पहले ही विदा ले चुके हैं. यानी अब कोहली केवल वनडे में खेलते दिखेंगे.

Advertisement

बीसीसीआई ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत, लेकिन उनकी विरासत हमेशा रहेगी. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा. उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा.’

आईसीसी ने कहा,‘भारत के महान टेस्ट क्रिकेटरों में से एक विराट कोहली ने पारंपरिक प्रारूप से विदा ली. सफेद जर्सी नहीं पहनेंगे, लेकिन ताज बरकरार रहेगा. विराट कोहली ने अतुलनीय विरासत छोड़कर विदा ली.’

आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा, ‘शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई विराट कोहली. टी20 क्रिकेट के उत्थान के दौर में पारंपरिक प्रारूप की लोकप्रियता बनाये रखने और अनुशासन, फिटनेस, प्रतिबद्धता के मामले में असाधारण उदाहरण प्रस्तुत करने के लिये धन्यवाद.’

कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने कहा कि उन्हें टेस्ट प्रारूप में पूर्व कप्तान और अपने स्टार खिलाड़ी की कमी खलेगी.

Advertisement

इसने कहा,‘उनकी चाल, उनके शॉट, उनके हाव भाव, उनका जश्न मनाने का अंदाज. सभी की कमी खलेगी.’’

इसने कहा, ‘एक बेहतरीन टेस्ट दौर का अंत, लेकिन उनकी विरासत हमेशा रहेगी. गर्व के साथ. इस साहस, आक्रामकता और बेमिसाल जुनून के लिए शुक्रिया विराट. आपने टेस्ट क्रिकेट खेला ही नहीं, इसे बेहतर किया.’

उनके पूर्व साथी क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने लिखा, ‘आपके साथ खेलने का सफर खास रहा. इतनी सारी शानदार यादें और साझेदारियां. शानदार टेस्ट करियर पर बधाई.’

पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने लिखा, ‘बेहतरीन टेस्ट करियर पर बधाई विराट कोहली. कप्तान के तौर पर आपने मैच ही नहीं जीते, मानसिकता भी बदली. आपने फिटनेस, आक्रामकता और टेस्ट खेलने के गर्व को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.’

वहीं, टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने कोहली के संन्यास पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'शेर जैसा जुनून वाला आदमी! तुम्हें हम मिस करेंगे….'

ऐसा रहा कोहली का टेस्ट करियर

विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में 123 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसकी 210 पारियों में कोहली के बल्ले से 9230 रन निकले हैं. वहीं, उनका हाईएस्ट स्कोर 254 रन है. कोहली का टेस्ट एवरेज भी 46.85 का है और स्ट्राइक रेट 55 से ऊपर है. कोहली ने टेस्ट करियर में 30 शतक और 31 अर्धशतक जमाए हैं जबकि कोहली के बल्ले से 7 दोहरे शतक भी आए हैं. ऐसे में कोहली के पास टेस्ट फॉर्मेट में 10 हजारी बनने और शतकों का रिकॉर्ड कायम करने का एक बढ़िया मौका था. लेकिन कोहली ने संन्यास ले लिया.

Advertisement

विराट कोहली का इंटरनेशनल  क्रिकेट कर‍ियर 

123 टेस्ट, 210 पारी, 9230 रन, 46.85 एवरेज, 30 शतक, 31 अर्धशतक 

302 वनडे, 290 पारी, 14181 रन, 57.88 एवरेज, 51 शतक, 74 अर्धशतक, 5 

125 टी20, 117 पारी, 4188 रन, 48.69 एवरेज, 1 शतक, 38 अर्धशतक, 4. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement