PAK vs NZ Semi final T20 World Cup: न्यूजीलैंड-PAK सेमीफाइनल के पहले ही ओवर में हुआ ड्रामा, 2 बार आउट हुआ बल्लेबाज

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में हुआ. मैच का पहला ही ओवर काफी ड्रामे वाला रहा. इसमें शाहीन आफरीदी की लगातार दो बॉल पर फिन ऐलन एक ही बार आउट हुए. इससे पहले ओवर की पहली बॉल पर चौका भी जमाया था...

Advertisement
Shaheen Afridi and Finn Allen (Getty) Shaheen Afridi and Finn Allen (Getty)

aajtak.in

  • सिडनी,
  • 09 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

PAK vs NZ Semi final T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन का पहला सेमीफाइल मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. इस पहले सेमीफाइनल की शुरुआत ही काफी ड्रामे के साथ हुई. मैच में न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी.

फिर पहले ही ओवर की पहली बॉल पर चौका लगा और उसके बाद अगली दो बॉल पर काफी ड्रामा हुआ. न्यूजीलैंड का एक ही बल्लेबाज दो बॉल पर आउट. एक बार उसे जीवनदान मिला, लेकिन अगली ही बॉल पर उसे पवेलियन लौटना पड़ा. इस शानदार ड्रामे के साथ वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का आगाज हुआ.

Advertisement

चौका खाने के बाद शाहीन ने ऐसे की वापसी

दरअसल, पाकिस्तान के लिए पहले ओवर की शुरुआत तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने की. स्ट्राइक पर फिन ऐलन थे. उन्होंने शाहीन की पहली ही बॉल पर मिड-ऑन पर स्ट्रेट का चौका लगाया. इसके बाद अगली ही बॉल पर शाहीन ने वापसी की और यह बॉल ऐलन के पैड पर लगी.

अंपायर ने LBW आउट दिया, तो ऐलन ने DRS ले लिया. फिर थर्ड अंपायर ने पाया कि बॉल पहले बैट पर लगी थी. फिर पैड पर लगी. इस तरह ऐलन को जीवनदान मिल गया.

ओवर की तीसरी बॉल पर LBW आउट हुए ऐलन

मगर अगली ही बॉल पर शाहीन फिर अलग ही मूड में नजर आए. उनकी तीसरी बॉल भी ऐलन के पैड पर लगी और अंपायर ने इस बार फिर आउट करार दिया. इस बार फिर ऐलन ने DRS लिया. मगर यहां वह बच नहीं सके. थर्ड अंपायर ने सारी चीजें सही पाईं और ऐलन को आउट ही करार दिया.

Advertisement

उनके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन आए और पूरा ओवर आराम से निकाला. इस ओवर में शाहीन ने 4 रन दिए और एक विकेट लेकर टीम को एक अलग ही उत्साह से भर दिया. 

सेमीफाइनल का पहला ड्रामेटिकल ओवर

पहली बॉल: चौका लगा
दूसरी बॉल: ऐलन LBW आउट, DRS में बचे.
तीसरी बॉल: ऐलन फिर LBW आउट, DRS में भी नहीं बचे.
चौथी बॉल: एक रन
पांचवीं बॉल: एक रन
छठी बॉल: कोई रन नहीं आया

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 ऐसी है...

पाकिस्तान टीम: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन आफरीदी.

न्यूजीलैंड टीम: फिन ऐलन, डिवॉन कॉन्वे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डेरेल मिचेल, जेम्स नीशाम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement