दिनेश कार्तिक बने टीम इंडिया के कप्तान, इस महीने से संभालेंगे ज‍िम्मेदारी... खेलेंगे ये टूर्नामेंट

टीम इंड‍िया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज द‍िनेश कार्तिक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उनको टीम इंड‍िया का कप्तान न‍ियुक्त किया गया है. आख‍िर द‍िनेश कब और कौन सा टूर्नामेंट खेलने जा रहे हैं. आइए आपको बताते हैं.

Advertisement
द‍िनेश कार्त‍िक हॉन्ग कॉन्ग स‍िक्सेस में भारतीय टीम के कप्तान बने हैं (Photo: AP/file) द‍िनेश कार्त‍िक हॉन्ग कॉन्ग स‍िक्सेस में भारतीय टीम के कप्तान बने हैं (Photo: AP/file)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 23 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक को बड़ी ज‍िम्मेदारी मिली है. वो हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेज टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. टूर्नामेंट का आगाज 7 नवंबर से होगा. आयोजकों ने मंगलवार को इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि कार्तिक का अनुभव और लीडरश‍िप स्क‍िल टीम इंडिया को नई ऊंचाई देगा. 

कार्तिक ने कप्तान बनाए जाने पर कहा- टीम इंडिया का नेतृत्व करना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है. हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेज का इतिहास और इसकी वैश्विक पहचान शानदार रही है. मुझे यकीन है कि हम मिलकर ऐसा क्रिकेट खेलेंगे जो निडर और मनोरंजक होगा और फैन्स को खुशी देगा. 

Advertisement

क्रिकेट हॉन्ग कॉन्ग  चाइना के चेयरपर्सन बुरजी श्रॉफ ने कहा- हमें खुशी है कि दिनेश कार्तिक टीम इंडिया के कप्तान होंगे. उनका अनुभव और नेतृत्व टूर्नामेंट में चार चांद लगाएगा. हमें भरोसा है कि उनकी मौजूदगी से दुनिया भर के फैन्स इस क्रिकेटिंग फेस्टिवल को देखने के लिए आकर्षित होंगे. 

हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेज टूर्नामेंट अपने तेज-तर्रार और रोमांचक फॉर्मेट के लिए जाना जाता है और इस बार भारतीय टीम के नेतृत्व में दिनेश कार्तिक पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी. 

द‍िनेश कार्तिक का इंटरनेशनल क्रिकेट कर‍ियर 
प‍िछले साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलव‍िदा कहने वाले कार्त‍िक ने आईपीएल 2025 में RCB के मेंटर की भूम‍िका न‍िभाई थी. वो क्रिकेट कमेंट्री करते हुए भी दिख जाते हैं. उन्होंने भारत के ल‍िए 26 टेस्ट खेलते हुए 1025 रन बनाए इस दौरान 57 कैच और 6 स्टम्प भी किए. वहीं 94 वनडे में टीम इंड‍िया का प्रत‍िन‍िध‍ित्व करते हुए उन्होंने 1752 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 64 कैच और 7 स्टम्प भी किए. वहीं 60टी20 मैच खेलते हुए उन्होंने 686 रन बनाए, इस फॉर्मेट में उन्होंने 30 कैच और 6 स्टम्प भी किए. 

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement