5 बार की चैम्पियन मुंबई ने छोड़ा साथ, कूल्टर नाइल ने कहा- हैरान नहीं हूं

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने कहा है कि उन्हें इसकी उम्मीद थी और वह इससे हैरान नहीं हैं. पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस टीम से हटने के बाद नाथन कूल्टर नाइल ने कहा, ‘मैं इस बात की उम्मीद कर रहा था कि ऐसा होगा. उम्मीद है कि इस बार फिर से कोई टीम मुझे चुनेगी.’ 

Advertisement
Nathan Coulter Nile Nathan Coulter Nile

aajtak.in

  • सिडनी ,
  • 22 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST
  • मुंबई इंडियंस ने नाथन कूल्टर नाइल को किया रिलीज
  • दिल्ली कैपिटल्स ने छोड़ा विकेटकीपर एलेक्स कैरी का साथ
  • दिल्ली कैपिटल्स के कोच हैं पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग

IPL 2020 के फाइनल मैच में 29 रन देकर दो विकेट लेने के बावजूद मुंबई इंडियंस टीम से रिलीज किए गए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने कहा है कि उन्हें इसकी उम्मीद थी और वह इससे हैरान नहीं हैं. पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस टीम से हटने के बाद नाथन कूल्टर नाइल ने कहा, ‘मैं इस बात की उम्मीद कर रहा था कि ऐसा होगा. उम्मीद है कि इस बार फिर से कोई टीम मुझे चुनेगी.’ 

Advertisement

दाएं हाथ के 33 साल के गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल और एलेक्स कैरी के अलावा ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ और एरॉन फिंच उन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं जिन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने रिलीज किया है. 

देखें- आजतक LIVE TV  

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स कैरी को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रिलीज किया है, जिसके कोच पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग हैं. 

विकेटकीपर बल्लेबाज कैरी ने ‘किकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘यह कोई हैरानी की बात नहीं है. मैंने बहुत अधिक क्रिकेट (आईपीएल) नहीं खेला था और आपको इन चीजों का आभास हो जाता है. मैं सीजन के दौरान ज्यादा समय के लिए बाहर बैठा था. ऐसे में किसी और से टीम का वह जगह भराना समझ में आता है.’ 

बीते आईपीएल सत्र में सिर्फ तीन मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ‘उम्मीद है कि इस वर्ष की नीलामी में फिर से मौका मिलेगा. मैं टीम में जगह देने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और पोंटिंग का वास्तव में आभारी हूं.’ 

Advertisement
ये भी पढ़ें -
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement