टी20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन को भुलाकर भारतीय टीम नए सफर की ओर बढ़ चली है. बुधवार को जयपुर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया. फुल टाइम टी20 कप्तान रोहित शर्मा और नए हेड कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में यह भारत पहली जीत रही.
अब तीन मैचों की इस सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को रांची में खेला जाएगा. भारत की जीत में सूर्यकुमार यादव का अहम रोल रहा, जिन्होंने 62 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी 48 रनों का योगदान दिया.
इसी बीच दीपक चाहर ने इंस्टाग्राम पर एक 15 साल पुरानी फोटो शेयर की है. फोटो में रोहित शर्मा और दीपक चाहर नजर आ रहे हैं. यह फोटो जयपुर के ही स्टेडियम की है. चाहर ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'लगभग 15 साल बाद उसी ग्रांउड में हमारी तस्वीर. उस समय मेरी और रोहित भैया की दाढ़ी नहीं थी.'
वैसे तेज गेंदबाज दीपक चाहर न्यूजीलैंड के खिलाफ इस पहले मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए. चाहर ने अपने चार ओवरों में 42 रन देकर एक विकेट लिया. चाहर को इस खराब गेंदबाजी के बावजूद 'कमाल का मोमेंट अवार्ड' दिया गया. यह अवार्ड गुप्टिल को आउट करने के बाद उनके दिल छू लेने वाले रिएक्शन के चलते दिया गया.
... ऐसा रहा मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया. ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने 70 और मार्क चैपमैन ने 63 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट चटकाए. वहीं मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर को एक-एक विकेट मिला.
जवाब में भारतीय टीम ने दो गेंद बाकी रहते पांच विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया. सूर्यकुमार यादव ने 62 और कप्तान रोहित शर्मा ने 48 रनों की शानदार पारियां खेलीं. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. वहीं, टिम साउदी, डेरिल मिचेल और मिचेल सेंटनर को एक-एक विकेट हासिल हुआ.
aajtak.in