भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मैच इंदौर में मंगलवार को खेला गया. टीम इंडिया ने यहां टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी और साउथ अफ्रीका ने रनों की बरसात कर दी. मैच के दौरान एक गजब का नजारा देखने को मिला, जब टीम इंडिया के बॉलर दीपक चाहर ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को मांकड़ रनआउट करने की कोशिश की.
साउथ अफ्रीका की पारी के जब 15 ओवर पूरे हो चुके थे, तब दीपक चाहर बॉलिंग करने आए. अपने ओवर की शुरुआत जब वह कर रहे थे, तब उन्होंने रनअप लिया और बॉल फेंकने ही वाले थे कि तुरंत अफ्रीकी बल्लेबाज टी. स्टब्स क्रीज़ से आगे बढ़ गए.
यहां दीपक चाहर ने स्टब्स को मांकड़ करने की कोशिश की. वह बॉल फेंकने से पहले रुके और बॉल को स्टम्प की ओर मारने लगे. लेकिन बाद में उन्होंने ऐसा नहीं किया और सिर्फ अफ्रीकी बल्लेबाज को वॉर्निंग देकर वापस लौट गए.
सोशल मीडिया पर दीपक चाहर की यह तस्वीर काफी वायरल हुई. बता दें कि आईसीसी के नियम के अनुसार, 1 अक्टूबर से यह आधिकारिक तौर पर रनआउट माना जाने लगा है. यानी इस तरीके को मांकड़ रनआउट भी नहीं कह सकते हैं और यह साधारण रनआउट की तरह ही है.
हाल ही में भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच जब लॉर्ड्स में मैच हुआ, तब इसपर काफी बवाल हुआ था. टीम इंडिया की दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को इसी तरह रनआउट किया था और भारत ने मैच जीत लिया था. इंग्लैंड की ओर से इसपर काफी सवाल खड़े किए गए थे, लेकिन सबकुछ नियमों के तहत हुआ था.
अगर इस मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने इंदौर में पहले बैटिंग की और 227 रनों का बड़ा लक्ष्य बनाया. साउथ अफ्रीका की ओर से इस मैच में रिले रॉसो ने 100 रनों की कमाल की पारी खेली और अपनी टीम की जीत निश्चित की. भारतीय टीम इस मैच में सिर्फ 178 रन ही बना पाई और 49 रनों से मैच गंवा दिया. हालांकि, टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की.
aajtak.in