पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. 43 वर्षीय कनेरिया ने अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर निशाना साधा है. कनेरिया ने एक उदाहरण के जरिए समझाया कि कैसे पीसीबी उनके साथ अब भी भेदभाव कर रहा है.
दरअसल पीसीबी ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तानी गेंदबाजों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें कनेरिया का नाम नहीं था. कनेरिया ने X पर लिखा, 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का दुस्साहस देखिए. मैंने ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों में 24 विकेट लिए, लेकिन उन्होंने मेरा नाम सूची से हटा दिया. मेरे खिलाफ सरासर भेदभाव का जीता जागता उदाहरण.'
पीसीबी द्वारा जारी तालिका के अनुसार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वसीम अकरम ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज रहे. अकरम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर 9 टेस्ट मैचों में 24.05 की औसत से 36 विकेट लिए. दूसरी ओर कनेरिया ने 24 विकेट हासिल किए, लेकिन वे 40.58 की औसत से आए.
दानिश कनेरिया पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले सिर्फ दूसरे हिंदू क्रिकेटर हैं. इससे पहले कनेरिया के चचेरे भाई अनिल दलपत भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. अनिल के अन्य दो चचेरे भाई भरत कुमार और महेंद्र कुमार भी पाकिस्तान में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके हैं. देखा जाए तो सिर्फ 7 ऐसे गैर-मुस्लिम क्रिकेटर हुए जिन्होंने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल लेवल पर प्रतिनिधित्व किया.
कनेरिया का ऐसा रहा इंटरनेशनल रिकॉर्ड
लेग-स्पिनर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैचों में 261 विकेट लिए. वह पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर हैं. कनेरिया ने 8 एकदिवसीय मैचों में भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया, जहां उनके नाम पर 15 विकेट दर्ज हैं. साल 2009 में इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप प्रो-लीग मैचों में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में उन्हें 2012 में ईसीबी द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था.
पाकिस्तान को पहले टेस्ट में मिली करारी हार
पाकिस्तानी टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 360 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी जमीन पर टेस्ट मैचों में पाकिस्तान की यह लगातार 15वीं हार रही.
aajtak.in