CSK Team New Captain After MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी के बाद कौन होगा चेन्नई टीम का अगला कप्तान? जानिए क्या हैं बड़े ऑप्शन

IPL 2024 सीजन को शुरू होने में अब करीब एक हफ्ते का समय बचा है. ऐसे में चेन्नई टीम में इतना बड़ा फेरबदल हो सकता है? यह एक बड़ा सवाल भी है. मगर 2022 सीजन में भी चेन्नई टीम ने सीजन के शुरुआत से 1-2 दिन पहले ही रवींद्र जडेजा के नए कप्तान बनाए जाने का ऐलान किया था. ऐसे में फैन्स इस बार भी नए बदलाव की अब भी उम्मीद लगाए बैठे हैं.

Advertisement
ऋतुराज गायकवाड़ और महेंद्र सिंह धोनी. ऋतुराज गायकवाड़ और महेंद्र सिंह धोनी.

श्रीबाबू गुप्ता

  • चेन्नई,
  • 14 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

CSK Team New Captain After MS Dhoni: क्रिकेट फैन्स को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन का बेसब्री से इंतजार है. यह टूर्नामेंट 22 मार्च से शुरू होगा. मगर इससे पहले ही सुगबुगाहट शुरू हो गई है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं खासकर कप्तानी को लेकर.

आईपीएल 2024 सीजन को शुरू होने में अब करीब एक हफ्ते का समय बचा है. ऐसे में चेन्नई टीम में इतना बड़ा फेरबदल हो सकता है? यह एक बड़ा सवाल भी है. मगर कुछ समय पहले खुद धोनी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया था कि वो नए रोल में नजर आने वाले हैं. ऐसे में फैन्स कयास लगा रहे हैं कि धोनी कप्तानी छोड़कर मेंटर या कोच बन सकते हैं.

Advertisement

2022 सीजन में भी चेन्नई टीम ने सीजन के शुरुआत से 1-2 दिन पहले ही रवींद्र जडेजा के नए कप्तान बनाए जाने का ऐलान किया था. ऐसे में फैन्स इस बार भी धोनी की पोस्ट का हवाला देकर नए कप्तान या नए बदलाव की अब भी उम्मीद लगाए बैठे हैं. यदि इस बार कप्तानी में बदलाव होता है, तो कुछ प्लेयर इसके बड़े दावेदार हो सकते हैं.

यह खिलाड़ी हैं कप्तानी के बड़े दावेदार

ऋतुराज गायकवाड़ कप्तानी के बड़े दावेदारों में सबसे आगे हैं. उनके अलावा टीम में रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे भी अनुभव के लिहाज से दावेदार माने जा सकते हैं. हालांकि जडेजा को 2022 सीजन में कप्तानी सौंपी थी. मगर तब उनका और टीम दोनों का प्रदर्शन बेहद खराब हो गया था. तब धोनी ने बीच सीजन में फिर कमान संभाली थी.

Advertisement
अजिंक्य रहाणे.

साथ ही जडेजा की उम्र भी कप्तानी के आड़े आ सकती है. वो 35 साल के हो गए हैं. 35 साल के रहाणे के साथ भी उम्र का ही लोचा है. रहाणे ने पिछले सीजन में चेन्नई के लिए 14 मैच खेले थे, जिसमें 32.60 के शानदार औसत से 326 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 2 फिफ्टी लगाई थीं. ऐसे में फॉर्म और खेल को देखें तो रहाणे भी दावेदार दिख रहे हैं.

मेगा ऑक्शन के लिए रुक सकती है CSK

मगर एक बात यह भी बता दें कि इस बार सबसे ज्यादा उम्मीदें यही हैं कि धोनी ही पूरे सीजन में कप्तानी करते दिखाई देंगे. इसका बड़ा कारण यह भी है कि अगले यानी 2025 आईपीएल सीजन के लिए अगले साल मेगा ऑक्शन होगी.

मेगा ऑक्शन में सभी टीमें दोबारा से तरोताजा रूप में बनती हैं. सभी टीमों को सिर्फ ज्यादा से ज्यादा 4-4 खिलाड़ी ही रिटेन करने की अनुमति रहती है. तब चेन्नई फ्रेंचाइजी अपने नए कप्तान के साथ नई टीम बनाने का प्लान कर सकती है. धोनी भी यही चाह रहे होंगे, क्योंकि वो अब दोबारा 2022 वाली गलती नहीं दोहरा चाहेंगे. बता दें कि मेगा ऑक्शन हर 3 साल में एक बार होता है.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) स्क्वॉड:

Advertisement

रिटेन किए गए खिलाड़ी: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मोइन अली, दीपक चाहर, डेवोन कॉन्वे (IPL से बाहर हुए), तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिचेल सैंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी और महेश तीक्ष्णा.

पिछले ऑक्शन में खरीदे: रचिन रवींद्र (1.80 करोड़ रुपये), शार्दुल ठाकुर (4 करोड़ रुपये), डेरिल मिचेल (14 करोड़ रुपये), समीर रिजवी (8.4 करोड़ रुपये), मुस्तफिजुर रहमान (2 करोड़ रुपये) और अविनीश राव अरावेली (20 लाख रुपये).

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement