कब और कैसे हादसे का शिकार हुई ऋषभ पंत की कार? मर्सिडीज जलकर पूरी तरह खाक

Rishabh Pant accident: क्रिकेटर ऋषभ पंत को रुड़की के सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उचित इलाज के लिए घायल को अब देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है. पुलिस से ली गई जानकारी के अनुसार क्रिकेटर की हालत खतरे से बाहर है. कुछ चोटें आई हैं. जिनका इलाज चल रहा है.

Advertisement
हादसे में बुरी तरह घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत. हादसे में बुरी तरह घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत.

aajtak.in

  • रुड़की (उत्तराखंड),
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह हादसे का शिकार हो गए. हादसा इतना भयावह था कि क्रिकेटर की मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकराने के बाद पूरी तरह जलकर खाक हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक पंत के पैर में गंभीर चोट आई है.

जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली से उत्तराखंड के रुड़की जा रहे ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार आज सुबह 5:15 बजे नारसन बॉर्डर पर रेलिंग से टकरा गई. हादसे के बाद कार ने आग पकड़ ली. गनीमत रही कि राहगीरों ने विंड स्क्रीन तोड़कर पंत को गाड़ी से बाहर निकाल लिया. उस वक्त वो कार में अकेले थे. 

Advertisement
अस्पताल में भर्ती ऋषभ पंत.


घायल क्रिकेटर को आनन-फानन में रुड़की के सक्षम हॉस्पिटल में अस्पताल में ले जाया गया. उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि क्रिकेटर के शरीर में ज्यादा चोट नहीं लगी है, लेकिन एक पैर में फ्रेक्चर की संभावना है. उन्हें अब बेहतर इलाज के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल ले जाया जा रहा है. 

रुड़की के नारसन बॉर्डर के पास कार पलट गई.

खुद कार चला रहे थे पंत

ऋषभ पंत ने बताया कि तड़के कार चलाते समय उन्हें झपकी आ गई थी और सेकंड के भीतर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और हादसा हो गया. 

ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की जा रहे थे.

CM धामी ने ली जानकारी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्सीडेंट में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली है. साथ ही उनके इलाज की सभी सम्भव व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

उत्तराखंड सरकार करवाएगी इलाज

CM धामी ने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि उनके इलाज का सारा व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. अगर एयर एम्बुलेंस की आवश्यकता होती है तो उसकी भी व्यवस्था की जाए. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement