ENG vs AUS, Nick Hockley: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच बुधवार से खेला जाना है. सिडनी में होने वाले इस मुकाबले पर कोरोना वायरस का साया मंडरा रहा है. अब क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) निक हॉकले भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि उनका टीम के खिलाड़ियों से सीधा संपर्क नहीं था.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा, 'हॉकले का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है. उनमें हल्के लक्षण पाए जाने के बाद पीसीआर परीक्षण किया गया था. वह अभी पृथकवास में हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार उनका ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टेस्ट टीम या अन्य टीमों के साथ किसी भी तरह का सीधा संपर्क नहीं था.
उधर हॉकले ने कहा, 'मामूली लक्षण पाये जाने के बाद मैंने तुरंत पीसीआर परीक्षण करवाया और मेरा परीक्षण पॉजिटिव आया है. मैंने तुरंत ही घर में खुद को अलग-थलग कर लिया है. मेरे परिवार वालों का परीक्षण नेगेटिव आया है.'
इससे पहले इंग्लैंड के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड, बॉलिंग कोच जॉन लुईस, स्पिन मेंटर जीतन पटेल और कंडीशनिंग विशेषज्ञ डेरेन वेनेस भी कोरोना पॉजिटिव होने के चलते आइसोलेशन में हैं. इंग्लिश बोर्ड ने एडम हॉलिओक को कोचिंग सेट-अप में जोड़ने की घोषणा की थी, लेकिन वो भी कोरोना पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आने के चलते टीम से जुड़ नहीं पाए.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने भी कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था और वह सिडनी टेस्ट मैच में भाग नहीं लेंगे. उधर, पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे. ऐसे में उनके पिंक टेस्ट में एक्शन से दूर रहने की उम्मीद है. मैक्ग्रा की दिवंगत पत्नी की याद में 7 जनवरी को जेन मैक्ग्रा दिवस मनाया जाता है. इसके अलावा मैच रेफरी डेविड बून भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
aajtak.in