IND vs SA, Cheteshwar Pujara: 'फॉर्म अस्थाई... लेकिन क्लास परमानेंट', पुजारा ने खराब फॉर्म को लेकर तोड़ी चुप्पी

खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा कुछ हद तक फॉर्म में लौट आए हैं. बुधवार को जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच के तीसरे दिन दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक पूरा किया.

Advertisement
Pujara-Rahane (getty) Pujara-Rahane (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST
  • पुजारा ने खराब फॉर्म को लेकर तोड़ी चुप्पी 
  • दूसरी पारी में बल्ले से छाए पुजारा और रहाणे

IND vs SA, Cheteshwar Pujara: खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा कुछ हद तक फॉर्म में लौट आए हैं. बुधवार को जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच के तीसरे दिन दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान पुजारा और रहाणे के बीच 111 रनों की साझेदारी भी हुई, जिसके चलते टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य दे पाई.

Advertisement

अब चेतेश्वर पुजारा ने खुद एवं रहाणे की फॉर्म को लेकर बड़ी बात कही है. उनका कहना है कि फॉर्म अस्थाई होती है, लेकिन क्लास परमानेंट होता है. साथ ही इस भरोसेमंद बल्लेबाज का मानना है कि टीम मैनेजमेंट हमेशा से सपोर्टिव रहा है. रहाणे ने 58 और पुजारा ने 53 रनों की पारियां खेली थीं

पुजारा ने तीसरे दिन की समाप्ति पर कहा, 'टीम प्रबंधन हमेशा सहायक रहा है, इसलिए मैं कहूंगा कि यह सिर्फ बाहरी शोरगुल है. कोचिंग स्टाफ, कप्तान, हर कोई सभी खिलाड़ियों के पीछे है. हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं, ऐसे समय होते हैं जब आपको बहुत अधिक रन नहीं मिलते हैं. लेकिन एक क्रिकेटर के रूप में महत्वपूर्ण बात यह है कि आप डेली रूटीन का पालन करें और अपने खेल में सुधार करना जारी रखें.'

यह पूछने पर कि क्या उन्हें और रहाणे को दबाव महसूस हो रहा था, क्योंकि महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा था कि दूसरी पारी उनके लिए अंतिम मौका हो सकती है. पुजारा ने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा, 'हमें खुद पर पूरा भरोसा है और टीम प्रबंधन का भी हमें पूरा सहयोग है. हम हमेशा सन्नी भाई से सीखते रहते हैं और जब भी मैंने उनसे बात की है, वह हमेशा समर्थन करते रहे हैं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हां, ऐसा भी समय होता है जब आप खराब फॉर्म से गुजर रहे होते हो. इसमें सवाल उठेंगे, लेकिन हम आत्मविश्वास से भरे खिलाड़ी हैं. मैं और अजिंक्य कि हम अपने खेल के प्रति कड़ी मेहनत कर रहे हैं और एक कहावत है ‘फॉर्म अस्थाई होती है... लेकिन ‘क्लास’ परमानेंट', यह यहां सटीक बैठती है.'



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement