Ind vs Eng: टीम इंडिया का ये स्टार खिलाड़ी हुआ घायल, नहीं उतरा मैदान पर

मैच के तीसरे दिन फील्डिंग के दौरान गिल को बाएं हाथ की कलाई में चोट लग गई थी. गिल को स्कैन के लिए ले जाया गया है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है.

Advertisement
फील्डिंग के दौरान घायल हुए शुभमन गिल फील्डिंग के दौरान घायल हुए शुभमन गिल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST
  • ओपनर शुभमन गिल हुए घायल
  • फील्डिंग के लिए नहीं उतरे
  • गिल की जगह मयंक अग्रवाल ने की फील्डिंग

टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन फील्डिंग नहीं करेंगे. मैच के तीसरे दिन फील्डिंग के दौरान गिल को बाएं हाथ की कलाई में चोट लग गई थी. गिल को स्कैन के लिए ले जाया गया है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है. गिल की जगह मयंक अग्रवाल फील्डिंग कर रहे हैं. बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement

बीसीसीआई ने लिखा, 'दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन फील्डिंग के खिलाफ शुभमन गिल के बाएं हाथ के कलाई में चोट लग गई. गिल को स्कैन के लिए ले जाया गया है. मेडिकल टीम उनकी चोट पर नजर बनाए रखी है.  गिल मैच के चौथे दिन फील्डिंग नहीं करेंगे.'

मैच के तीसरे दिन शार्ट लेग पर फील्डिंग के दौरान शुभमन गिल को चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें वहां से हटा दिया गया था. गिल का यह पांचवा टेस्ट मैच है. गिल ने इस मैच की पहली पारी में खाता नहीं खोल सके थे. वहीं दूसरी पारी में 14 रन बनाए थे.

पुजारा भी चुके हैं घायल

इससे पहले मैच के दूसरे दिन मयंक अग्रवाल ने चेतेश्वर पुजारा के स्थान पर फील्डिंग की थी. पुजारा दाएं हाथ में चोट के कारण फील्डिंग के लिए नहीं उतरे थे. हालांकि, अच्छी बात यह रही कि चोट इतनी सीरियस नहीं थी. आपको बता दें चेन्नई में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारत जीत की ओर बढ़ रहा है. उसने इंग्लैंड को 482 रनों का टारगेट दिया है और लंच तक उसने इंग्लैंड के सात विकेट ले चुके हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement