Champions Trophy 2025: चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर अड़ा पाकिस्तान, PCB चीफ ने दी ICC की दुहाई, BCCI पर दिया ये बयान

PCB on CT 2025: चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के पाकिस्तान में आयोजन को लेकर अब एक बार फ‍िर PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) का बयान सामने आया है. PCB के चीफ मोहस‍िन नकवी ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि उनको BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के इनकार के बाद ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल) के जवाब का इंतजार है.

Advertisement
PCB chief adamant on holding Champions Trophy 2025 in Pakistan PCB chief adamant on holding Champions Trophy 2025 in Pakistan

aajtak.in

  • लाहौर ,
  • 19 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

Pakistan Cricket Board Chairman Mohsin Naqvi On  Champions Trophy 2025: चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का आयोजन क्या पाकिस्तान में हो भी पाएगा? इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. क्योंकि भारत ने पाकिस्तान में ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल) के इस टूर्नामेंट में भाग लेने से इनकार कर दिया है. अब इस पूरे मामले में PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) एक बार फिर गिड़ग‍िड़ाया है. PCB के चीफ मोहसिन नकवी ने कहा कि उन्हें बीसीसीआई द्वारा पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से इनकार करने पर आईसीसी से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. 

Advertisement

नकवी ने कहा कि आयोजन को लेकर वह सीधे ICC से संपर्क में हैं. पाक‍िस्तानी वेबसाइट 'डॉन' के हवाले से प्रकाश‍ित रिपोर्ट में नकवी के हवाले से कहा गया कि हमारा रुख स्पष्ट है, हमने पहले भी यह कहा है और हम उस रुख पर कायम रहेंगे. यानी कुल मिलाकर पाकिस्तान चैम्प‍ियंस ट्रॉफी को लेकर अड़ गया है. 

बीसीसीआई ने इस महीने की शुरुआत में आईसीसी को स्पष्ट कर दिया था कि वह अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेगा और चाहता है कि उसके खेल किसी तीसरे देश में आयोजित किए जाएं. पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल को अस्वीकार कर दिया, आईसीसी से इस बारे में स्पष्टता मांगी है कि भारत पाकिस्तान क्यों नहीं जाना चाहता है?  भारत ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेला है. आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का यह आयोजन फरवरी-मार्च में होना है. 

Advertisement

PCB चीफ नकवी ने 18 नवंबर को मीडिया से बात करते हुए कहा था- अगर भारत को अपनी टीम पाकिस्तान भेजने के बारे में कोई चिंता है तो उन्हें हमसे बात करनी चाहिए और हम इस समस्या को दूर करेंगे. मुझे नहीं लगता कि भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान ना आने का कोई कारण है. 

VIDEO: मीड‍िया से बात करते हुए मोहस‍िन नकवी 

PCB ने भेजा है ICC को BCCI को लेकर पत्र 
नकवी जो मंत्री भी हैं. उन्होंने पुष्टि की है कि पीसीबी ने बीसीसीआई द्वारा अपनी टीम पाकिस्तान ना भेजने के फैसले पर आईसीसी को एक पत्र भेजा है. उन्होंने कहा- हम आईसीसी से सीधे संपर्क में हैं और हम अभी भी उनसे जवाब का इंतजार कर रहे हैं ताकि हम चीजों को आगे बढ़ा सकें. 

यह पूछे जाने पर कि क्या 1 दिसंबर को जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद मामला और जटिल हो जाएगा? इस पर नकवी ने कहा- चीजें इस तरह से नहीं चलती हैं, हर बोर्ड स्वतंत्र है और उसकी अपनी बात होती है और मुझे लगता है कि आईसीसी को भी अपनी विश्वसनीयता के बारे में सोचना चाहिए, क्योंकि यह दुनिया के सभी क्रिकेट बोर्डों का प्रतिनिधित्व करता है. वहीं पीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति को खेलों से अलग रखा जाना चाहिए और किसी भी देश को उन्हें आपस में नहीं मिलाना चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें अब भी अच्छे र‍िजल्ट की उम्मीद है. 
 
चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के टूर पर साधी चुप्पी
नकवी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित मुजफ्फराबाद को चैंपियंस ट्रॉफी टूर से हटाए जाने और इस बारे में भी सवालों को टाल दिया कि क्या पाकिस्तान टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करेगा? बीसीसीआई ने विवादित क्षेत्र में ट्रॉफी टूर के आयोजन पर कड़ी आपत्ति जताई थी. 

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जीर्णोद्धार कार्य के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि निर्माण तय समय पर चल रहा है. हम लाहौर, कराची और रावलपिंडी में तीनों स्टेडियमों का निर्माण और फिनिशिंग पूरा करने की अपनी समय सीमा से आगे हैं. मैं यहां निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में बात करने आया हूं और हम आईसीसी के जवाब का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि उन्हें भी शेड्यूल की घोषणा करनी है. 

2012 में दोनों देशों के बीच हुई थी द्व‍िपक्षीय सीरीज 
भारत और पाकिस्तान ने 2012 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है, लेकिन पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप सहित आईसीसी टूर्नामेंटों में वे एक-दूसरे का सामना करते रहे हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले साल पाकिस्तान द्वारा आयोजित एशिया कप को भी हाइब्रिड मॉडल में बदल दिया गया था, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था. भारत ने तब अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे. 

2017 के बाद पहली बार हो रहा है चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का आयोजन 
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद ICC कैलेंडर में वापसी कर रही है. इसकेा 'हाइब्रिड' मॉडल में बदला जा सकता है, जिसमें भारत अपने सभी मैच किसी दूसरे स्थान पर खेल सकता है, संभवतः UAE में... जबकि टूर्नामेंट का बाकी हिस्सा पाकिस्तान द्वारा आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

वहीं डॉन की रिपोर्ट में कहा गया है कि PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हाइब्रिड मॉडल की संभावना से इनकार किया है, जो ICC को पूरे टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर स्थानांतरित करने के लिए मजबूर कर सकता है. पाकिस्तान ने 2017 में इंग्लैंड में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले संस्करण को जीता था. वह इस बार 19 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाले टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement