बीच रणजी मैच में पिच पर कार लेकर पहुंचा युवक, देखते रह गए गंभीर-ईशांत

दिल्ली में पालम स्थित एयरफोर्स के मैदान में शुक्रवार को रणजी मैच के दौरान अचानक एक कार पिच तक आ गई. बेहद सुरक्षित माने जाने वाले इस दौरान में खेल के दौरान ही कार के आ जाने से खिलाड़ी भी हैरान रह गए.

Advertisement
दिल्ली में रणजी मैच के दौरान बीच मैदान में पिच तक पहुंची कार. दिल्ली में रणजी मैच के दौरान बीच मैदान में पिच तक पहुंची कार.

राहुल विश्वकर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

दिल्ली में पालम स्थित एयरफोर्स के मैदान में शुक्रवार को रणजी मैच के दौरान अचानक एक कार पिच तक आ गई. बेहद सुरक्षित माने जाने वाले इस दौरान में खेल के दौरान ही कार के आ जाने से खिलाड़ी भी हैरान रह गए. कार न सिर्फ मैदान तक पहुंची, बल्कि पिच के ऊपर से भी दो बार गुजरी. आनन-फानन वहां सुरक्षाकर्मी पहुंचे और उन्होंने कार चालक को पकड़ लिया. बाद में उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया.

Advertisement

शुक्रवार को रणजी मैच के दौरान दिन का खेल खत्म होने से 20 मिनट पहले शाम लगभग 4.40 बजे अचानक मैदान में एक वैगन आर कार घुस गई. उस समय उत्तर प्रदेश की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी. कार चालक की पहचान गिरीश शर्मा के रूप में हुई है. कार रोकने से पहले उसने दो बार-कार को पिच के ऊपर से गुजारा.

वायुसेना मैदान में कारों को ले जाने की अनुमति पूरी जांच के बाद ही दी जाती है, लेकिन सुरक्षाकर्मी के गेट पर तैनात न होने से यह घटना घटी. कार चालक ने परिसर में घुसकर कार को पार्किंग स्थल में ले जाने की जगह खेल के मैदान में घुसा दिया. अचानक हुई इस घटना से खिलाड़ी चौंक गए.

इस मैच में गौतम गंभीर, ईशांत शर्मा, सुरेश रैना और ऋषभ पंत जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खेल रहे हैं. हालांकि घटना के बाद सुरक्षा कर्मी हरकत में आये और गेट को बंद कर दिया, ताकि आरोपी भाग ना पाये. वायुसेना पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिये दिल्ली पुलिस को सौंप दिया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement